नगर पंचायत आनंद नगर का बारात घर बना गोदाम

और रैन बसेरा चल रहा है मंदिर में,


रवि श्रीवास्तव


आनंद नगर/महाराजगंज। नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर आठ में स्थित दुर्गा मंदिर पोखरे के बगल में मिल के समीप बना नगर पंचायत का बारात घर इस समय नगर पंचायत के गोदाम के रूप में प्रयोग हो रहा है। जबकि असहायों के लिए बना रैन बसेरा मंदिरों में चल रहा है। उक्त मामले पर अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में ही नहीं है। पता करके ही कुछ बता पाऊंगा। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 8 दुर्गा मंदिर पोखरे के बगल में मील की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर पंचायत द्वारा लगभग 2करोड़ 60 लाख की लागत से बारात घर बना है।

जिसका उपयोग कोई जरूरत मंद कभी कर पाया,यह नहीं पता लेकिन इसका उपयोग गोदाम के रूप में किया जा रहा है। यह सब जानते हैं। उक्त बारात घर में हजारों बोरों में भरा कुछ सामान रखा है। बोरों में क्या है,यह नहीं पता चल सका लेकिन इतना तय है कि वह नगर पंचायत में उपयोग होने वाला सामान कत्तई नहीं है। आसपास के लोगों से मालूम करने पर पता चला कि उसमें चेयरमैन के नमकीन फैक्ट्री का कच्चा माल रखा जाता है।

निवर्तमान चेयरमैन की नमकीन की फैक्ट्री भी है। नगर पंचायत के कारनामे बड़े अजीब है। बारात घर का प्रयोग गोदाम के रूप में हो रहा और मंदिर का प्रयोग रैन बसेरा के रूप में  बताते चलें कि इस हाड़ कपाती ठंड में जहां यात्रियों, गरीबों असहाय को पर्याप्त अलाव एवं रैन बसेरे की जरूरत है, वहीं उक्त बारात घर का रैन बसेरे के रूप में उपयोग न कर के किसी व्यापारी के अथवा खुद के गोदाम के लिए किया जाना कितना न्यायोचित है? वहीं नगर पंचायत के अंबेडकर तिराहे पर स्थित शंकर भगवान के मंदिर को प्लास्टिक से घेर कर रैन बसेरा बनाया गया है। जहां किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है। यह नगर पंचायत आनंद नगर प्रशासन की उदासीनता है। मंदिर पर पूजा करने जाने वाले लोगों को असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More