जनवरी के चौथे सप्ताह से मिलेगी कोविड नासिका दवा

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि कोविड महामारी के लिए नाक से दी जाने वाली कोविड नासिका दवा ‘इन्कोवाक (BBW 154)’ अगले वर्ष जनवरी के चौथे सप्ताह से बाजार में तथा सरकारी स्तर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह कोविन पोर्टल के माध्यम से मिलेगी। इसे कोवैक्सिन और कोविशील्ड कोविड टीका लेने वाले सभी वयस्क व्यक्ति तीसरी या बूस्टर डोज के तौर पर ले सकेंगे। यह दवा निजी अस्पतालों को 800 रुपए प्रति खुराक और सरकार को 325 प्रति खुराक मिलेगी।

कंपनी ने सोमवार को देर शाम हैदराबाद में जारी एक बयान कहा कि इन्कोवाक को कोविड से बचाव के लिए पहली दो खुराक के तौर पर भी अनुमोदन मिल गया है। इसके लिए देश के 14 स्थलों पर 3100 लोगों पर प्रयोग किया था। इसके अलावा बूस्टर डोज के लिए नौ स्थानों पर 875 लोगों पर प्रयोग किया गया।

इन सभी लोगों ने कोविड के टीके के तौर पर पहली दो खुराक के रुप में कोवैक्सिन या कोविशील्ड का टीका लिया था। इससे पहले भारत बायोटेक ने कहा था कि इन्कोवाक को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन( CDSCO) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस दवा के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्तर के प्रयोग सफलता के साथ पूरे कर लिए हैं। यह दवा मरीज को नाक के माध्यम से दी जाएगी। इस दवा को विशेष तौर पर निम्न और मध्यम आय वर्ग वाले देशों के नागरिकों के लिए तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार यह दवा दो डिग्री सेल्सियस से लेकर आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रखी जा सकती है। (वार्ता)

Delhi

आज सुबह दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की PCR कॉल

कल मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में की गई थी बम होने की PCR कॉल इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिट दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक है ये खबर है \ये कोई साजिश है या किसी की शरारत? […]

Read More
Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More