नगर निगम चुनाव: पूरी ताकत झोंक रहे हैं प्रत्याशी

जनता ने मौका दिया तो बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर: मोहम्मद फारुख उर्फ चच्चा

डॉ भीमराव अंबेडकर 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर भारी संख्या में निकलेगी रैली


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। नगर निगम चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई, लेकिन चुनावी अखाड़े में उतरे पार्षद प्रत्याशी अपनी जीत हासिल करने के लिए मैदान में कूद चुके हैं। निकाय चुनाव के तहत चिनहट प्रथम वार्ड से बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी मोहम्मद फारुख उर्फ चच्चा एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, जो पिछले काफी वर्षों से बसपा के बैनर तले जनसेवा कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती से प्रभावित होकर बसपा में शामिल हुए मोहम्मद फारुख उर्फ चच्चा चिनहट के प्रथम वार्ड की जन समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निगम चुनाव में शिरकत कर रहे हैं।

,,, चिनहट प्रथम वार्ड की स्थानीय समस्याएं ,,

मोहम्मद फारुख के मुताबिक चिनहट प्रथम वार्ड राजधानी की सबसे पुरानी सीटों में से एक है। यहां सपा और भाजपा की सरकार में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। चच्चा बताते हैं कि यहां अनेकों क्षेत्रों में जनता जलनिकासी, पेयजल, बिजली, मार्ग व्यवस्था और शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। बसपा के शासन काल में यहां जलनिकासी की बेहतरी के लिए सीवर व्यवस्था की गई थी। जो सत्ता परिवर्तन होते ही रुक गई और आज तक बाधित है। इसके अलावा वे कहते हैं कि यहां सरकारी अस्पतालों व विद्यालयों का भी अपेक्षाकृत अभाव है, जिसके चलते क्षेत्र की हालत बीहड़ इलाकों से भी बदतर है। उन्होंने चिनहट प्रथम वार्ड में ग्राम प्रधान के तौर पर जनता की सेवा की है।

,,, स्थानीय जनता को संदेश ,,,

पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद फारुख उर्फ चच्चा जनता से अनुरोध करते हैं कि उनके सेवाभाव को ध्यान में रखते हुए जनता उनका साथ दे। वह कहते हैं कि जनता ने सपा व भाजपा की सरकार को अवसर दिया लेकिन आज भी विकास की राह ताक रही है। इसलिए अब जनता को बसपा का साथ देकर विकास की रुकी हुई। गाड़ी को आगे बढ़ाना चाहिए और उन्हें सभासद की जिम्मेदारी देकर अपनी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने में समर्थन देना चाहिए। जनसंदेश देते हुए कहते हैं कि आने वाले समय में सभासद बनने पर स्थानीय समस्याओं पर लगातार काम किया जाएगा। वहीं डॉ भीमराव अंबेडकर का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को सभासद प्रत्याशी मोहम्मद फारुख उर्फ चच्चा के नेतृत्व में भारी संख्या में रैली निकाल कर अंबेडकर मैदान पहुंच कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के इस महा आयोजन में शामिल होंगे।

Central UP

एलडीए अफसरों कमाई का जरिया बनी सीलिंग कार्यवाही!

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More