डुमरियागंज से रवाना हुई शहीद सम्मान यात्रा, करेगी जिलेका भ्रमण

अमरगढ़ शहीद स्थल पर बलिदानियों की याद में 26 नवंबर से होगा तीन दिवसीय महोत्सव

महोत्सव की तैयारियां हो चुकी हैं मुकम्मल


सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज में 26 नवंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अमरगढ़ शहीद स्थल से शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई जो पूरे जिले में भ्रमण करने के बाद मंगलवार को बजरंगी चौक पर समाप्त होगी। यात्रा का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य धर्मेंन्द्र सिंह ने अमर ज्योति का नमन करने के साथ किया। MLC ने कहा कि 1858 के स्वतंत्रता संग्राम व सैकड़ों गुमनाम शहीदों के इतिहास से रूबरू कराने के लिए पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का पहल सराहनीय है। देशभक्ति की अलख जगाने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है उसका असर क्षेत्र में दिख भी रहा है।

डुमरियागंज क्षेत्र में प्रवेश करते ही आसमान को छूता लहराता तिरंगा देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर अमर शहीदों और महापुरुषों के नाम से गेट बनवाकर भी देश भक्ति की अलख जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों में देशभक्ति का अलख जग जाए तो पूरे देश से आतंकवाद स्वत: समाप्त हो जाएगा। उन्होंने स्वतंत्रता की अमरगढ़ में लड़ी गई लड़ाई के गुमनाम शहीदों को भी नमन किया।  महोत्सव के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज के अमरगढ़ में अंग्रेंजों के खिलाफ स्वतंत्रता के लिए लड़ी गई लड़ाई के इतिहास को गुमनाम रखा गया था।

अमरगढ़ के अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दिलाने के लिए अमरगढ़ महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। लोगों को अमरगढ़ के शहीदों के बारे में जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम को सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बस्ती महेश शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, अजय सिंह गौतम, विश्वजीत सिंह अंशु, फतेह बहादुर सिंह, यशकांत सिंह, साधना चौधरी, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More