कार-बस की भिडंत में दो बच्चों समेत 11 की मौत, कार चालक घायल

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में आज तड़के बस और कार की भीषण टक्कर में कार सवार 11 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो दंपत्ति के अलावा मां और उनके दो बच्चें शामिल हैं। दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) सिमाला प्रसाद ने आज बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बैतूल-परतवाड़ा मार्ग के झल्लार के पास यह हादसा हो गया। कार में सवार मजदूर, जो बीस दिन से महाराष्ट्र के कलम्भा गए थे, कल रात करीब अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में तड़के कार एवं बस की भीषण टक्कर होने से कार के परखच्चें उड़ गए। वहीं बस का सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में कार सवार लक्ष्मण भुसमकर (30) निवासी मेंढ़ा, किशन मावस्कर (32) निवासी महदगांव, पत्नी कुसुम मावस्कर (28) निवासी महदगांव, अनारकली मावस्कर (35) निवासी महदगांव, पुत्री संध्या मावस्कर (05), पुत्र अभिराज मावस्कर (डेढ वर्ष) निवासी महदगांव, अमर धुर्वे (35) निवासी चिखलार, मंगल सिंह उइके (37) निवासी चिखलार, नंदकिशोर धुर्वे (48) निवासी चिखलार, श्यामराव झरबड़े (40) निवासी चिखलार एवं पत्नी रामकली झरबड़े (35) निवासी चिखलार की मौत हो गयी।

SP प्रसाद ने बताया कि कार चालक घायल हो गया है, जिसे हिरासत में ले लिया है। कार चालक ने पूछताछ में बताया कि अचानक नींद आने से कार के बस से टकरा जाने से यह हादसा हुआ है। मृतको में छह: पुरूष, तीन महिलाए एवं दो बच्चें शामिल है। सभी मृतक जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र तथा घायल कार चालक झल्लार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने घटना स्थल का दौरा कर मृतको के परिजनों एवं ग्रामीणों से चर्चा की। सभी मृतकों के शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More