जायसवाल समाज ने पत्रकार राजेश जायसवाल को सम्मानित किया

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश का जिला अध्यक्ष बनने पर किया गया सम्मान

रतन गुप्ता

नौतनवां/महराजगंज। जायसवाल समाज के लोगों ने एक समारोह आयोजित कर पत्रकार राजेश जायसवाल के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला अध्यक्ष बनने पर उन्हें सम्मानित किया। समारोह एक मैरिज हाल में आयोजित था जहां कस्बे भर के जायसवाल समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने राजेश जायसवाल को अपने समाज का लाल बताते हुए कहा कि यूं तो हमारा समाज अब काफी आगे बढ़ रहा है,समाज के युवक और युवतियां हर क्षेत्र में बिरादरी का परचम लहरा रही हैं,ऐसे में हम सबके बीच के नौजवान का अंतरराष्ट्रीय दर्जे का पत्रकार और फिर उत्तर प्रदेश के बड़े पत्रकार संगठन का जिला अध्यक्ष होना हम सबके लिए, जायसवाल समाज के लिए गौरव की बात है।

भाजपा नेता और नगरपालिका के अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि वे पत्रकार रहे हैं, पत्रकारिता की दुश्वारियों को भलीभांति जानते समझते हैं। पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र है जहां लोग एक दूसरे का टांग ही खींचते हैं,ऐसे में राजेश जायसवाल ने यदि पत्रकारिता क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुकाम हासिल किया है तो यह हम सबके लिए फक्र की बात है। उन्होंने कहा कि केवल पत्रकारिता ही नहीं राजेश की पहचान एक सक्रिय समाजसेवी की भी है। बिरादरी का मसला हो, मोहल्ले का मसला हो या नौतनवां कस्बे में किसी का भी कोई मसला हो,वे वहां मौजूद रहते हैं और पूरी कोशिश करते हैं कि हर पीड़ित व्यक्ति की मदद हो,उसे न्याय मिले। राजेश जायसवाल पत्रकार तो हैं ही,अब उन्हें यदि पत्रकार संगठन की जिम्मेदारी मिली है तो निश्चय ही इस संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने काफी सोच विचार कर उन्हें यह सौंपी होगी। हमें और हमारे समाज के लोगों को गर्व है कि हमें राजेश जायसवाल जैसा एक नौजवान मिला है जो हम सब के दुःख सुख का साथी है।

इनको संरक्षण देने की,इनकी हौसला अफजाई करने की जिम्मेदारी अब हम सबकी है। हम अपने समाज के तरफ से राजेश जायसवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश संगठन के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेश जायसवाल का सम्मान करते हुए कहा कि आज अपने बीच के,अपने परिवार के बेटे को आगे बढ़ता देख हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। हम राजेश जायसवाल के उज्ज्वल भविष्य की भविष्य की शुभकामना करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण मुरारी जायसवाल ने कहा कि स्वजाति का व्यक्ति किसी भी अच्छे काम में सहभागिता करता है या समाज के लिए अच्छा काम करता है तो हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। जयसवाल क्लब के जिला अध्यक्ष संतोष जायसवाल ,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल, जायसवाल समाज  के पूर्व अध्यक्ष राजाराम जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, इंजीनियर रमेश जायसवाल, विंध्याचल जायसवाल, दिलीप जायसवाल, गुड्डू जायसवाल ,अंजनी जायसवाल, कृष्ण गोपाल शास्त्री, अशोक कुमार आर्य, जायसवाल क्लब के तहसील अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, अंजनी जायसवाल ,संतोष जायसवाल, विनय जायसवाल, अजय जायसवाल,  गौतम जायसवाल, अमित जायसवाल, रवी जायसवाल  समाज के आदि लोग मौजूद रहे।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More