टैंकर के पेड़ से टकराने के बाद लगी भीषण आग में एक की मौत, तीन बसें भी जलकर खाक

महारो ग्रीड और सरैयाहाट पावर सबस्टेशन की बिजली ठप्प

जसीडीह गोड्डा रेलवे लाइन और सड़क पर यातायात एहतियातन रोका गया

नया लुक ब्यूरो

रांची/दुमका। अनियंत्रित होकर टैंकर पेड़ से टकराया,टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग,चपेट आई तीन यात्री बसें जलकर खाक,एक कि मौत,कई लोग झुलसे दुमका।दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के निकट भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक लाइन होटल के पास गुरुवार को एक एलपीजी गैस भरा टैंकर एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद एलपीजी से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ। इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गयी। टैंकर में विस्फोट के बाद आग लग गयी और कई लोग झुलस गये। एक शव भी बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव टैंकर के चालक का है। वहीं टैंकर विस्फोट के बाद वहीं खड़ी तीन बसों में आग लग गई।

बताया गया है कि टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग की वजह से वहीं खड़ी तीन बसें जलकर खाक हो गयीं। ये तीनों बसें एक ही कंपनी की हैं।गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, बसों में कोई मौजूद नहीं था। हादसा टैंकर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है।घटनास्थल के आसपास जो लोग मौजूद थे, उनमें से कई लोग झुलस गये हैं। हादसे की वजह से घटनास्थल के आसपास टैंकर में विस्फोट से पेड़ की टहनियां टूटकर उड़ गयीं। कई पेड़ भी जल गये। बताया जा रहा है कि रह-रहकर विस्फोट से टैंकर के चदरे दूर-दूर तक विस्फोट से उड़ते रहे। पोल और तार टूटने से इलाके में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गयी है।

33000 वोल्ट की उच्च क्षमता वाली हाई टेंशन लाइन को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे महारो ग्रिड से सरैयाहाट पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है। आग की लपटें तीन-चार किमी दूर से ही दिख रही थी। थोड़ी देर के लिए जसीडीह से गोड्डा को जानेवाली लोकल पैसेंजर ट्रेन को एहतियातन नोनीहाट स्टेशन पर रोक दिया गया। सड़क से भी आवागमन रोक दिया गया है। अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। आग बुझाने के लिए पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई, दमकल की टायर से भी धुआं निकलने लगा।

उसी दमकल से टायर की आग को बुझाया गया। अभी तक पूरी जानाकरी नहीं मिल पायी है कि कितने लोग इसके चपेट में आए है। पुलिस मौके पर मौजूद है। आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने का कार्य जारी है। आगलगी में जली यात्री बसों के मालिक रोहित यादव ने बताया कि जब बस यात्रा में नहीं जाती है तो इसी होटल में खड़ी रहती है। बसें दुमका-भागलपुर के बीच चलती हैं। रोहित यादव की तीन बसें जली है। रोहित ने बताया कि यहां पांच बसें खाली खड़ी थीं। घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला लग गया है। इधर विस्फोट की वजह से 11 हजार लाइन का एक पोल भी टूट कर गिर गया है।

homeslider Jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड में 14 सीटों के लिए चार चरणों में होंगे चुनाव,

कल जिनके खिलाफ लड़े थे आज उनके लिए मांग रहे वोट नया लुक ब्यूरो रांची। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होंगे। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही […]

Read More
Bihar Education homeslider Jharkhand

देश में सबसे बड़ा छापा: BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थी हिरासत में,

हजारीबाग और बिहार पुलिस कर रही पूछताछ, प्रश्नपत्र लीक की आशंका, रंजन कुमार सिंह रांची/ हजारीबाग।  BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थियों को, परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए, हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन सबसे पूछताछ कर रही है। बसों को जब्त कर लिया गया है। पेपर लीक की […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखंड: कांग्रेस विधायक के 17 ठिकानों पर ED का छापा, मिले अहम दस्तावेज़,

पूर्व CM हेमन्त सोरेन के बाद अब कांग्रेस नेता की बढ़ेगी मुश्किलें नया लुक ब्यूरो रांची। हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित करीब आधा दर्जन मामलों में ED ने बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद व उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को […]

Read More