Mourning In The Film Industry: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्माइल श्रॉफ नहीं रहे, अपने करियर में कई सफल फिल्में निर्देशित की

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है। ‌ गुरुवार सुबह 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक ब्रेन स्टोक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘अगर’ ‘बुलंदी’, ‘सूर्या’, ‘गॉड एंड गन’, ‘पुलिस पब्लिक’, ‘निश्चय’, ‘दिल… आखिर दिल है’, ‘झूठा सच’, ‘लव 86’, ‘जिद’, ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’ जैसी तमाम हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।

अपने फिल्मी सफर के दौरान इस्माइल श्रॉफ ने राजकुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ से लेकर सलमान खान तक कई बड़े सितारों को निर्देशित किया था। हालांकि फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले वे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे। उन्होंने तिरुचिरापल्ली से साउंड इंजीनियरिंग की थी लेकिन फिर फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया। यहां शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और फिर पहली ही फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ से लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे। उनके निधन की खबर से पूरे फिल्मी जगत में शोक की लहर है। बता दें कि इस्माइल श्रॉफ का जन्म 12 अगस्त 1960 को कुरनूल आंध्र प्रदेश में हुआ था।

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More