गुजरात में बस सेवा संचालन के लिए 121 करोड़ रुपये आवंटित

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के एक महानगर और दो नगरों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को अधिक सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री शहरी बस परिवहन सुविधा के अंतर्गत कुल 121 करोड़ रुपए के आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। पटेल ने इस संदर्भ में राजकोट महानगर पालिका को 50 इलेक्ट्रिक बसों के अनुबंध आधारित संचालन के लिए 10 वर्षों की अवधि के लिए कुल मिलाकर 91 करोड़ 25 लाख रुपए आवंटित करने की सैद्धांतिक अनुमति दी है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सुरेन्द्रनगर-दुधरेज नगरपालिका को 32 सीएनजी सिटी बसों के अनुबंध आधारित संचालन के लिए सात वर्षों की अवधि के लिए अनुदान के रूप में कुल 20 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि आवंटित करने की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने कच्छ की भुज नगर पालिका को भी सिटी बस सेवा के तहत 22 बसों के संचालन के लिए पांच वर्षों के लिए कुल नौ करोड़ तीन लाख 37 हजार रुपए के अनुदान आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के आठ महानगरों और नगर पालिका क्षेत्रों में आबादी और वाहनों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण यातायात और पार्किंग की समस्या के साथ वायु प्रदूषण भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं और असुरक्षित परिवहन की भी समस्या विकट बनी है। राज्य सरकार ने इन सभी समस्याओं के सुचारु निवारण के लिए और शहरी आबादी को आसान, सुरक्षित और सस्ती परिवहन सेवा-सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री शहरी बस परिवहन सुविधा शुरू की है।स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्य की आठ महानगर पालिकाओं तथा ‘अ’ श्रेणी वाली 22 नगर पालिकाओं में आम नागरिकों को बस सुविधा का अधिकाधिक लाभ मुहैया कराने के उदार दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री शहरी बस परिवहन सुविधा शुरू की गई है।

राज्य में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी बस परिवहन सुविधा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने अब तक 500 इलेक्ट्रिक और 689 सीएनजी बसों सहित कुल 1189 बसों को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत अहमदाबाद में 625, वडोदरा 50, सूरत 400, जूनागढ़ 25 और जामनगर में 10 समेत 1110 बसों की मंजूरी तथा ‘अ’ श्रेणी की 22 नगर पालिकाओं में से आठ नगर पालिकाओं में 79 बसों की मंजूरी का समावेश होता है। राजकोट महानगर पालिका, सुरेन्द्रनगर-दुधरेज नगर पालिका और भुज नगर पालिका की ओर से गुजरात शहरी विकास मिशन (जीयूडीएम) के मार्फत मुख्यमंत्री शहरी बस परिवहन सुविधा के अंतर्गत संबंधित महानगरों एवं शहरों में बस सेवा का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा इन तीनों प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दिए जाने से इन जगहों पर पीपीपी के आधार पर बसों के अनुबंध आधारित संचालन का रास्ता खुल गया है। (वार्ता)

Gujarat Maharastra State

मनमोहन वैद्य RSS के सह सरकार्यवाह पद से हटाया

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करके डॉ मनमोहन वैद्य को सह सरकार्यवाह के पद से मुक्त कर दिया गया है और अतुल लिमये और आलोक कुमार को सह सरकार्यवाह नियुक्त किया गया है।  सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में वर्ष 2024-27 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया […]

Read More
Gujarat

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार : CEO

गांधीनगर। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पी भारती ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार है। भारती ने आगे कहा कि गुजरात लोकसभा चुनाव में कुल 4,94,49,469 मतदाता हैं जो 50677 मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। इनमें से 18 से 19 साल के 11,32,880 […]

Read More
Gujarat Maharastra State

फड़णवीस ने शरद पवार के रायगढ़ किले के दौरे का श्रेय अजित को दिया

सतारा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार गुट) प्रमुख शरद पवार के 40 साल बाद ऐतिहासिक रायगढ़ किले के दौरे का श्रेय अपने कैबिनेट सहयोगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (अजित पवार गुट) प्रमुख अजित पवार को दिया। फड़णवीस ने यहां भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले से उनके […]

Read More