मैदान पर डटीं उन्नाव DM, जल भराव से निपटने के लिए अफ़सरों को चेताया

  • नगर पालिका समेत पूरा सरकारी अमला परेशानी से उबारने में लगा
  • भारी बरसात से पूरे ज़िले में खड़ी हो गई जल भराव की समस्या

नया लुक संवाददाता


लखनऊ। पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते पूरा प्रदेश तरबतर हो गया है। सूबे के तमाम शहर जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी बीच उन्नाव जिला जेल में बिजली गिर गई और कई क़ैदी घायल हो गए। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जल भराव की समस्या है तो कई सड़कें बंद हो गई हैं। शहर के सभी नाली-नाले उफनाने से गंदा पानी घरों और दुकानों में भर गया है। लगातार तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है और शहर में मुख्य मार्ग सहित तमाम मोहल्लों में भीषण जल भराव है।

DM अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नगर पालिका समेत पूरा सरकारी अमला मैदान पर जुटा हुई है और कई स्थानों पर पम्पसेट लगा कर पानी निकालने की कवायद शुरू हो चुकी है। डीएम स्वयं पूरे प्रदेश के अफ़सरों से बात कर रही हैं और इस आफ़त से ज़िले को उबारने की कोशिश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक जिला सभागार में ज़िलाधिकारी उन्नाव बैठक ले रही हैं और अफ़सरों को एहतियात बरतने का आदेश दिया है।

इसी बीच एक ख़बर आई कि ज़िलाधिकारी अपूर्वा दुबे शहर से बाहर हैं और पूरा जिला बारिश से परेशान है। वहीं DM उन्नाव ने इस ख़बर का खंडन किया और कहा कि यह पूरी तरह से भ्रामक ख़बर है। वह एक दिन पहले से हो रही भारी बरसात से निपटने के लिए अधिकारियों के पेंच कस रही है। वहीं जिला सूचना अधिकारी बताते हैं कि ज़िलाधिकारी के आदेश पर पूरा अमला मैदान में जुटा हुआ है। वह स्वयं भी कई जगह का ज़मीनी निरीक्षण कर चुकी हैं।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More