मंच पर जुटे दिग्गज तो शानदार प्रदर्शन करने वालों को मिला इनाम

नया लुक संवाददाता


लखनऊ। राजधानी स्थित शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नव प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ा ही शानदार कार्यक्रम किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के नाम से हुए इस भव्य कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़ी शहर की कई नामचीन हस्तियां उपस्थित हुईं तो शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और शिक्षकों का सम्मान भी हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पधारे डॉक्टर अरुण मोहन शेरी ने बच्चों को सफलता पाने का बड़ा ही सटीक पाठ पढ़ाया।

मौका था गोसाईगंज स्थित शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में वर्ष 2022 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लेकिन उपस्थित विद्वतजनों ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को सफलता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण मोहन शेरी (निदेशक IIIT लखनऊ) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, यदि उसे पूर्ण मनोयोग के साथ किया जाए।

विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रोफेसर H.P. माथुर (Dean and Head of Banaras Hindu University) ने व्यावहारिक ज्ञान को जीवन की आधारशिला बताते हुए कहा कि प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए।

संस्थान की एकादमिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लक्ष्मी वक्चर तथा सर्वेश पांडे को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान की प्रशासनिक गतिविधियों  में अच्छा कार्य हेतु आकांक्षा मिश्रा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

MBA, BBA, BCA, B.Com  तथा B.A की परीक्षाओं में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा संस्थान के डीन द्वारा पुरस्कृत किया गया। आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मनीष तिवारी (Dean Academics), लक्ष्मी वच्चर तथा समस्त शिक्षक  एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More