उफ़्फ़! …अब शहनाज़ के पिता को दिवाली तक जान से मारने की धमकी

इससे पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

पंजाब में मशहूर गायक की हत्या के बाद एक और बड़े स्टार के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं साजिशें भी हो रही हैं। आज शनिवार को अभिनेत्री और पंजाबी गायक और बिगबॉस सीजन-13 की विजेता शहनाज़ गिल के पिता को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार के घरवालों को धमकी मिली है। इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जा चुकी है। वहीं हाल में गायक अल्फाज पर भी हमला हुआ था, जिसमे उनकी जान बाल-बाल बची है। वहीं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को भी लगातार मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ शहनाज़ के पिता संतोख सिंह ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत भी दी है। ख़बरों के मुताबिक संतोख सिंह के फ़ोन पर विदेशी नंबर से कॉल आयी थी। फोन उठाने पर कॉलर ने उन्हें दिवाली से पहले घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। बताते चलें कि इससे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। शहनाज के पिता को धमकी पहली बार नहीं मिली है। संतोख साल 2021 में BJP में शामिल हुए थे और 25 दिसंबर को दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। वह हमला जंडियाला गुरु इलाके में एक ढाबे पर हुआ था।

ग़ौरतलब है कि गिल ने अपनी स्कूली पढ़ाई शुरू में होशियारपुर के जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल और बाद में डलहौज़ी हिल टॉप स्कूल से की।शहनाज़ को अभिनय करना और गाना पसंद था और बचपन से ही उनका यही शौक था। उन्हें अभिनय करना और गाना पसंद हैं, और बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं। उन्होंने 2015 में “शिव दी किताब” में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की। गिल 2016 में “माझे दी जट्टी” और “पिंडन दिया कुड़ियां” में दिखाई दिए। गिल का एक और संगीत वीडियो गैरी संधू के साथ आया जिसका शीर्षक था “ये बेबी रीमिक्स”। गिल ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया जैसे कि सत श्री अकाल इंग्लैंड 2017 में, काला शाह काला और 2019 में डाका में काम किया है।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः … कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं नर्गिस

अपने संजीदा अभिनय के बूते हर मुकाम किया हासिल राज्यसभा सांसद तक बनी नर्गिस, लेकिन तीन मई को हुईं दुनिया से रुखसत मुंबई। नरगिस को अपने सिने करियर में मान-सम्मान बहुत मिला। उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। अपने संजीदा अभिनय से सिनेप्रेमियों को भावविभोर करने वाली नरगिस तीन मई 1981 को सदा के लिये […]

Read More
Entertainment

111 साल पहले तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

लंदन, कोलंबो और रंगून में भी दिखाई गई थी भारत की यह पहली फिल्म तब से आज तक भारतीय सिनेमा जगत ने कर डाली बड़ी तरक्की मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज […]

Read More
Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More