कब करें कन्या पूजन और पारण, हवन के लिए कब तक है मुहूर्त

लखनऊ।  शारदीय नवरात्र अष्टमी तिथि की शुरुआत दो अक्टूबर की 2022 को शाम छह बजकर 22 मिनट से  जो तीन अक्टूबर की शाम चार बजकर 00 मिनट पर पूर्ण होगी।

इस दिन करें कन्या पूजन

नवरात्रि में कन्या पूजन का बहुत महत्व है, जो लोग नवरात्रि का व्रत रखतें हैं, उन्हें कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए। कन्या पूजन को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बना रहता है। कुछ लोग कन्या पूजन अष्टमी के दिन करते हैं तो कुछ लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। वैसे अष्टमी और नवमी दोनों दिन कन्या पूजन करना शुभ होता है। यदि आप नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो आप चार अक्टूबर को कन्या पूजन कर सकते हैं।

नवरात्रि का पारण

शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि तीन अक्टूबर की शाम चार बजकर 00 मिनट से हो रही है। जो चार अक्टूबर को शाम एक बजकर 32 मिनट तक रहेगी। ऐसे में जो लोग नवरात्रि के नौ दिन का व्रत रखते हैं वे लोग इस चार अक्टूबर को दो बजकर 20 मिनट के बाद कभी भी पारण कर सकते हैं। वहीं जो लोग नवरात्रि के पहले दिन और आठवें दिन का व्रत रखते हैं वो चार अक्टूबर को सूर्योदय के बाद कन्या पूजन कर कभी भी पारण कर सकते हैं।

शारदीय नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

पौराणिक कथा के अनुसार, शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा ने आश्विन मास में ही महिषासुर नामक दैत्य पर आक्रमण कर उससे नौ दिनों तक युद्ध किया था। फिर दसवें दिन जाकर मां दुर्गा ने उस असुर का वध किया। इसी कारण से आश्विन मास के इन्हीं नौ दिनों में शक्ति की आराधना की जाती है। वहीं आश्विन मास में शरद ऋतु का प्रारंभ होने से इसे शरद नवरात्र या शारदीय नवरात्रि कहा जाता है।

 

Religion

JYOTISH: ये 12 नायाब रत्‍न दूर कर सकते हैं 12 प्रकार की बीमारियां

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद रत्‍नों को प्रकृति का हमें दिया गया अनमोल और बेजोड़ उपहार माना जाता है। ज्‍योतिष विद्या में रत्‍नों का विशेष महत्‍व बताया गया है। विभिन्‍न प्रकार के रत्‍नों को धारण करके जहां ग्रह दशा और दरिद्रता दूर की जा सकती है। वहीं इन्‍हीं रत्‍नों के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍याओं […]

Read More
Religion

साहस, पराक्रम और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए घर के इस दिशा में लगाएं शमी

शमी का पौधा आप ऐसे लगाएंगे और रखेंगे ध्यान तो जीवन में आएगी सुख, शांति और समृद्धि क्या शमी के पौधे को दक्षिण दिशा में रखा जा सकता है? ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र वास्तु के अनुसार घर में किसी भी पौधे को सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर जब हम […]

Read More
Religion

वरुथिनी एकादशी आजः भगवान विष्णु को लगाएं ये भोग, जीवन में होगा खुशियों का आगमन

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर कामदा एकादशी व्रत किया जाता है। इस बार यह तिथि 19 अप्रैल को है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है […]

Read More