New Responsibility: पंकज त्रिपाठी मतदाताओं को करेंगे जागरूक, चुनाव आयोग ने अभिनेता को बनाया नेशनल आइकन

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब देश के मतदाताओं को जागरूक करते हुए दिखाई देंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना ‘नेशनल आइकन’ बनाया है। ‌आयोग ने यह कदम लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को मतदाता जंक्शन कार्यक्रम के मौके पर पंकज त्रिपाठी के नाम का एलान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह फैसला हमने उनके कमिटमेंट और देश में जागरूकता फैलाने को लेकर ध्यान में रखते हुए किया है। लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए देश की फेमस पर्सनालिटी को नेशनल आइकन बनाया जाता है। नेशनल आइकन बनने के बाद पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, आभार मैं इलेक्शन कमिशन द्वरा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।

इतना ही नहीं एक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये उनके लिए एक अच्छा मौका है, वो बहुत खुश हैं कि उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले साल 2014 में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकन बनाया था। हालांकि, चेतेश्वर इससे पहले खुद भी कभी वोट देने नहीं गए थे। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को नेशनल आइकन बना चुका है, मगर वो भी कभी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाए थे। ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया और ‘सैक्रेड गेम्स’, ‘मिमी’ जैसी फिल्मों में अपने छोटे से करिदार से बड़ी छाप छोड़ने वाले पंकज त्रिपाठी अपने काम में काफी मंझे हुए माने जाते हैं। बता दें कि आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव आयोग ने कहा कि इन 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी होगी।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More
Entertainment

इसी महीने 24 को रिलीज हो जाएगी धांसू फिल्म ‘भैया जी’

मनोज वाजपेयी के नए रूप को देखकर दंग रह जाएंगे दर्शक मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया […]

Read More