SBI कार्ड ने फेस्टिव ऑफ़र 2022 के शुभारंभ की घोषणा की

देहरादून। भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता, SBI कार्ड, ने अपने फेस्टिव ऑफ़र 2022 के इस अवसर पर देश भर के ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफ़र पेश किए हैं, जो 22 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेंगे। देश के टियर एक, टियर दो और टियर तीन शहरों में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मर्चेंट में 1600 से अधिक ऑफ़र के साथ SBI कार्ड ने अपने ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को अधिक फायदेमंद बनाते हुए उनके लिए त्योहारों की खुशियां बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय विभिन्न प्रकार के सामानों पर आकर्षक ऑफ़र की पेशकश की जा रही है।

जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन एवं लाइफ़स्टाइल, आभूषण, ट्रैवल एवं ऑनलाइन मार्केटप्लेस इत्यादि शामिल हैं। SBI कार्ड ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफ़र 2022 के अंतर्गत 2600 शहरों में 70 से अधिक राष्ट्रीय ऑफ़र के साथ-साथ 1550 क्षेत्रीय और हाइपरलोकल ऑफ़र शामिल हैं। फेस्टिव ऑफ़र के तहत ग्राहक विभिन्न पार्टनर ब्रांड्स में 22.5% तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। SBI कार्ड ने ‘अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ के लिए अमेज़न के साथ विशेष साझेदारी की है, जो SBI कार्ड के ग्राहकों के लिए प्रमुख प्रस्तावों में से एक है। यह साल के सबसे बड़े ऑनलाइन सेल आयोजनों में से एक है, जो तीन अक्टूबर, 2022 तक जारी रहने वाला है। इसके अलावा, SBI कार्ड ने अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए देश-विदेश के लगभग 28 प्रमुख साझेदार ब्रांडों के सहयोग से कई तरह के ऑफ़र पेश किए हैं।

इनमें फ्लिपकार्ट, सैमसंग मोबाइल, रिलायंस ट्रेंड्स, पैंटालून्स, रेमंड्स, एलजी, सैमसंग, सोनी, एचपी, मेक माई ट्रिप, गोआइबिबो, विशाल मेगा मार्ट, रिलायंस ज्वेल्स, कैरेटलेन, हीरो मोटर्स, और इसी तरह के कई जाने-माने ब्रांड्स शामिल हैं। श्री रामा मोहन राव अमारा, एमडी एवं CEO, SBI कार्ड, के अनुसार, कि हमारे अनुभव के अनुसार त्योहारों के अवसर पर ग्राहक अधिक खर्च करते हैं, जिसमें पहले से योजना बनाकर किए जाने वाले और अनियोजित, दोनों प्रकार के खर्च होतें हैं। ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले ब्रांड के नाते, हमने हमेशा अपने ग्राहकों के भुगतान अनुभव को पहले से कई गुना बेहतर बनाने का प्रयास किया है।

चाहे वे ऑनलाइन खरीदारी करें या ऑफलाइन इसी तर्ज पर हम ऐसे प्रस्तावों पर विशेष ध्यान देते हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए अधिक फायदेमंद एवं उपयोगी होने के साथ-साथ उनकी खर्च की जरूरतों के अनुरूप हों। हमारे फ़ेस्टिव ऑफर इन्ही प्रयासों को दर्शाते हैं, और हमें पूरी उम्मीद है कि इनके ज़रिए हम अपने ग्राहकों के लिए उनकी त्योहारों की ख़ुशियाँ और बढ़ा पायें’। त्योहारों के अवसर पर खरीदारी के उत्साह को और बढ़ाने के साथ-साथ ग्राहकों के लिए खरीदारी को बेहद आसान बनाने के लिए, SBI कार्ड EMI की सुविधा अब भारत में 1.6 लाख से अधिक मर्चेंट और 2.25 लाख से ज्यादा स्टोर्स पर उपलब्ध है। ग्राहक 25 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मोबाइल ब्रांडों पर ‘नो कॉस्ट EMI’ का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक क्षेत्रीय स्तर के चुनिंदा मर्चेंट पर EMI ट्रांजेक्शन पर 15% कैशबैक का फायदा भी उठा सकते हैं। SBI कार्ड के फेस्टिव ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप SBI कार्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं। (BNE)

Uttarakhand

GOOD NEWS: उत्तराखंड में आदि कैलाश के लिए अब हेलीकॉप्टर से भर सकेंगे उड़ान

ट्रिप टू टेम्पलस ने आदि कैलाश व ओम पर्वत तीर्थयात्रा में जोड़ा नया आयाम भारत के सबसे मुश्किल ट्रेक को भी पार कर किया जा सकेगा आदि-कैलाश के दर्शन पिथौरागढ़। हिंदू तीर्थ पर्यटन के विकास में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और Trip to Temples ने आदि कैलाश और ओम […]

Read More
Uttarakhand

तरसेम सिंह की हत्या मामले की जांच के लिए SIT गठित

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत, स्थित प्रमुख सिक्ख गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख की हत्या मामले की उच्च प्राथमिकता से जांच की जाएगी। इसके लिए, पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी हत्या […]

Read More
Uttarakhand

केंद्र द्वारा उत्तराखंड में पैक्स कंप्यूटरीकरण को धनराशि मंजूर

देहरादून। उत्तराखंड में 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा 13 करोड़ 47 लाख 88 हजार 610 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। धनराशि स्वीकृत करने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का […]

Read More