Get Ready: देश में आज से इंटरनेट रफ्तार का नया युग शुरू, पीएम मोदी दिल्ली में थोड़ी देर बाद करेंगे ‘5G लॉन्च’

देश में आज से इंटरनेट रफ्तार का 5G युग शुरू होने जा रहा है। इसके लिए देशवासियों को पिछले काफी दिनों से इंतजार था। आज सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 5G सेवाओं की शुरुआत कर रहे हैं। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। आज से ही एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद से हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर रहे हैं। इससे सीम लेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी। भारत के कुल 14 शहरों में पहले फेज में 5G सर्विस की शुरुआत सबसे पहले की जाएगी। इन शहरों की सूची पर नजर डालें तो इनमें वाराणसी, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है।

बता दें बाकी सभी शहरों तक इस सर्विस को पहुंचने में कुछ समय लगेगा और बाकी शहरों में इसे अगर-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। ‌5G स्पीड की तुलना अगर 4G से की जाए तो यह कई गुणा तेज होगी। 5G सर्विस यूजर्स को बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है और अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा शेयर करने की क्षमता प्रदान करता है। 5G सर्विस शुरू होने के बाद नये आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ मिल सकते हैं और साथ ही 5G की मदद से भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति होने की क्षमता रखता है। इस सर्विस की मदद से यूजर्स बेहतरीन डेटा स्पीड के साथ बिना रुके हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस, क्लाउड गेमिंग, स्मार्ट एम्बुलेंस, बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस, हाई स्पीड मूवी डाउनलोड, 3D होलोग्राम कॉलिंग और मेटावर्स यूनिवर्स एक्सपीरियंस का फायदा उठा सकेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी नेटवर्क आने के बाद अभी मौजूदा 4G LTE से कम से कम 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा नहीं है कि इंटरनेट स्पीड सिर्फ 10 गुना तेजी तक ही जाएगी। इसमें 100 गुना स्पीड तक इजाफा भी हो सकता है। अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5G की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (GBPS) हो सकती है, जबकि 4G सर्विस में यह 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड है। वैसे तो शुरू से 5G की लॉन्चिंग से पहले यह दावा किया जा रहा है कि 5G सर्विस की स्पीड मौजूदा 4G के मुकाबले 10 गुना तेज होगी। हालांकि लॉन्चिंग के बाद ही वास्तविक 5G स्पीड और लैटेंसी की जानकारी हासिल हो सकेगी।

Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More