श्रधालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिरी

ट्राली में सवार दस लोगों की मौत, 38 श्रद्धालु घायल

सीतापुर जिले के अटरिया ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर दर्शन करने जा रहे थे दुर्गा मां की मंदिर

इटौंजा क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। इटौंजा क्षेत्र के सीतापुर रोड स्थित गद्दीन पुरवा गांव के पास सीतापुर जिले के अटरिया थानाक्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर उन्नयन गांव के पास दुर्गा मां की मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और कई पलटी खाते हुए तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 10 श्रधालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। कुछ की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में कुल 38 लोग सवार थे। इनमें महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

सूचना पाकर डीएम सूर्यपाल गंगवार, आईजी लक्ष्मी सिंह, एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तालाब में डूबे श्रद्धालुओं को बाहर निकलवाकर ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 10 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि 38 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। जबकि घायलों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

मरने वालों की संख्या पर एक नजर

सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय अंशिका, 18 वर्षीय रुचि मौर्य , 45 वर्षीय सुखरानी , 51 वर्षीय सुषमा मौर्य , 32 वर्षीय कोमल, 55 वर्षीय केतकी देवी , 55 वर्षीय अन्नपूर्णा , 40 वर्षीय मालती 14 वर्षीय बिट्टो, 13 वर्षीय अंशिका और 36 वर्षीय सुनीता की दर्दनाक मौत हो गई। डीएम ने बताया कि इस हादसे में आठ महिलाओं व दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि 38 श्रद्धालु घायल हो गए ।

इटौजा ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना अपडेट-

घटना में मृतकों के पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु मार्चरी हाउस लखनऊ भेजा गया । घायलों में से एक व्यक्ति को इलाज हेतु लखनऊ रिफर किया गया । अन्य घायलों का इलाज चल रहा है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है

मृतकों का नाम व पता-

1.रूची मौर्य पुत्री राम रतन उम्र 18 वर्ष
2.सुखराली पत्नी सुखलाल उम्र 45 वर्ष
3.सुषमा मौर्य पत्नी राम रतन उम्र 51 वर्ष
4.कोमल पत्नी चुन्नीलाल
5. केतकी देवी पत्नी छोटेलाल उम्र 55 वर्ष
6.अन्नपूर्णा पत्नी बाबूलाल उम्र 40 वर्ष
7. मालती पत्नी राजकिशोर उम्र 40 वर्ष
8. बिट्टी पुत्री चुन्नी उम्र 14 वर्ष
9. अशिका पुत्री पवन कुमार उम्र 13 वर्ष
10 सुनीता पत्नी रामखेलावन उम्र 36

घायलों के नाम-

1. अभिषेक मौर्या पुत्र सुख्लाल उम्र 16 वर्ष
2. अंशिका पुत्री बिजेश उम्र 10 वर्ष
3.लक्ष्मी मौर्या पुत्री बहनु उम्र 08 वर्ष
4.शिवा मौर्या पुत्र दिनेश उम्र 09 वर्ष
5.अश्वनी चौरसिया पुत्र विनोद उम्र 10 वर्ष
6.मनीश अवस्थी पुत्र बाबू उम्र 16 वर्ष
7.सुमन पत्नी विनोद उम्र 30 वर्ष
8.मीरा चौरसिया पत्नी अनिल उम्र 28 वर्ष
9.विमला पत्नी स्व0 जगमोहन उम्र 65 वर्ष
10.राजिया पत्नी कल्लू उम्र 45 वर्ष
11.साजिदा पत्नी वारिज अली उम्र 45 वर्ष
12.सुसमा पत्नी अमित मौर्या उम्र 25 वर्ष
13.उर्मिला पत्नी छोटेलाल उम्र 45 वर्ष
14.आरती मौर्या पुत्री छोटेलाल उम्र 25 वर्ष
15.चुन्नी लाल पुत्र बद्रीप्रसाद उम्र 25 वर्ष
16.नीतू मौर्या पत्नी बराती लाल उम्र 30 वर्ष
17.पुस्पा पत्नी राकेश कुमार उम्र 27 वर्ष
18.तानिया पुत्री राकेश कुमार उम्र 2.5 वर्ष
19.शिवांश पुत्र सरोज उम्र 05 वर्ष
20.अचल पुत्र सरोज उम्र 10 वर्ष
21.कमला देवी पत्नी कुशमेश उम्र 52 वर्ष
22.जूही पुत्री अनील उम्र 04 वर्ष
23.सलोनी पुत्री कुशमेश उम्र 19 वर्ष
24.दिवाकर पुत्र अनिल उम्र 07 वर्ष
25.आशुतोष पुत्र मुन्नी लाल उम्र 06 वर्ष
26.अर्पित पुत्र मुन्नी लाल उम्र 10 वर्ष
27.अंजली पुत्री लल्लन उम्र 12 वर्ष
28.प्रिया पुत्री इन्द्रपाल उम्र 07 वर्ष
29.रामरती पत्नी रामलख्न उम्र 55 वर्ष
30.अनिकेत मौर्या पुत्र बराती लाल उम्र 12 वर्ष
31.अन्नया पुत्री मनोज उम्र 08 वर्ष
32.अंशिका पुत्री मनोज उम्र 03 वर्ष
33.किरण पत्नी मनोज उम्र 30 वर्ष
34.इशिका पुत्री राहुल उम्र 05 वर्ष
सर्व निवासी गण ग्राम टिकली थाना अटरिया जनपद सीतापुर ।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More