गोसाईगंज में एक व्यक्ति की उसी के घर में हत्या

बबुरिहा खेड़ा गांव में हुई घटना का मामला

हत्यारों ने धारदार हथियार से किए कई वार

दो महिलाएं सहित तीन हिरासत में

बेटे ने तीन लोगों पर लगाया हत्या किए जाने का आरोप

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। 10 जुलाई 2014 गंजरिया फार्म जंगल में दो युवकों की हत्या कर फेंकी गई लाश के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं आई थी कि गोसाईगंज क्षेत्र के बबुरिहा खेड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश चंद्र रावत को हत्यारों ने उसी के घर में बेरहमी से कत्ल कर दिया। धारदार हथियार से उसके गले और शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए हैं। इस मामले में मृतक के बेटे अवधेश कुमार रावत ने नवल खेड़ा गांव निवासी रामसिंह, वंदना व अर्चना के खिलाफ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित बबुरिहा खेड़ा मंजरा ठिठौली निवासी रमेश चंद्र रावत अपने परिवार के साथ रहते थे। रमेश रावत का एक मकान नवल खेड़ा गांव के पास है। मृतक के बेटे अवधेश कुमार रावत ने बताया कि वह सुबह दूसरे वाले घर पर गया तो देखा कि उसके पिता रमेश का शव खून से लथपथ पड़ा है और गले व शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान हैं। रमेश की हत्या की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने नवल खेड़ा गांव निवासी रामसिंह , वंदना व अर्चना को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उधर अवधेश रावत ने रामसिंह, वंदना व अर्चना के खिलाफ पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

कहीं कुछ और मामले को लेकर हत्या तो नहीं की गई

मृतक के बेटे अवधेश ने पुलिस को बताया कि पहले उनके पिता को नवल खेड़ा गांव में मारपीट कर ज़ख्मी किया गया फिर खून से लथपथ रमेश को दूसरे वाले घर में फेंक दिया गया है। अवधेश का आरोप है कि उसके पिता की जान रामसिंह ने परिवार के साथ मिलकर ली है। वहीं पुलिस रमेश चंद्र रावत की मौत के मामले में रंजिश व कुछ और बातों को जोड़कर देख रही है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More