हर सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल को रखनी होंगी ये जरूरी दवाएं, भारत सरकार ने कर दी लिस्ट जारी

लखनऊ । भारत सरकार ने जिन जरूरी दवाओं की लिस्ट बनाई है उसे हर एक हॉस्पिटल को रखना ही होगा। जिसको लेकर अब देश भर के सभी हॉस्पिटल वो चाहे सरकारी हों या प्राइवेट इसका पालन करना ही होगा। जीवन रक्षक ऐसी दवाओं को अपने यहाँ जरूर रखें, खास तौर पर जिनका नाम लिस्ट में है उन दवाओं को उन्हें रखना ही होगा। कौन कौन सी बीमारियों में हो सकता है।

इनका इलाज भारत सरकार की ओर से जारी की गई इन दवाओं की लिस्ट में मलेरिया, डेंगू, टीबी, कैंसर, सर्दी, खांसी, जुकाम समेत दर्जनो अन्य बीमारियों के प्रभाव को रोककर स्वास्थ्य लाभ के लिए इन्हे जारी किया गया है। 2015 में जरूरी दवाओं की लिस्ट में 26 दवाओं को बाहर करते हुए 34 नई दवाएं भारत सरकर ने इसके पहले वर्ष 2015 में नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन जारी थी, उस लिस्ट से इस बार 26 दवाओं को बाहर कर दिया गया है।

जबकि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली चार दवाओं समेत 34 नई मेडिसिन को भी जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि इन दवाओं को सरकार ने बेचने और खरीदने की मंजूरी दी है। ऐसे में अब 384 दवाओं इस लिस्ट में जोड़कर उन्हे हॉस्पिटल में रखने और बेचने की परमिशन दी गई है। NLEM 2022 में ज़्यादातर दवाएं एंटी-इन्फेक्टिव जैसे एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल आदि हैं। मधुमेह, HIV, टीबी, कैंसर की कुछ दवाएं, गर्भनिरोधक, हार्मोनल दवाएं, कुछ रक्त के थक्के, विकारों से संबंधित दवाएं, सामान्य एंटीबायोटिक्स जैसे मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, लोकप्रिय एंटी-डायबिटिक दवाएं जैसे इंसुलिन ग्लार्गिन और टेनेलिग्लिप्टिन NLEM 2022 को शामिल किया गया है। (BNE)

Health

हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी-प्रो.मनोज कुमार

विशेष संवाददाता वाराणसी। हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी है। जो मूलतः लड़कों में पाया जाने वाली लाइलाज बीमारी है। जनपद के हीमोफीलिया सेन्टर में लगभग 12 सौ मरीज़ पंजीकृत हैं। जिनका ईलाज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हीमेटोलाजी विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त बातें विश्व हीमोफीलिया दिवस पर  हीमेटोलाजिस्ट प्रो.डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पहड़िया […]

Read More
Health Uncategorized

सेक्टम का संकल्प -अब हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से नहीं होगी कोई मौत

लखनऊ| स्वास्थ्य सेवाएं भले ही तकनीक से लैस हो चुकी हैं, लेकिन आज के दौर में भी इमर्जेन्सी सेवाएं व इससे जुड़े नेटवर्क उतने अधिक मजबूत नहीं हुए हैं ,जितने होने चाहिए थे .किसी के घर में यदि कोई अचानक बीमार हो जाये या फिर किसी के साथ कोई ऐसा हादसा हो जाये जिससे उसकी […]

Read More
Delhi Health

90% भारतीय महिलाओं में है विटामिन-D की कमी, शरीर दर्द से राहत के लिए वे चुनती हैं अस्थायी समाधान

हड्डियों के दर्द की अनदेखी और समस्या की जड़ यानी विटामिन-D की कमी को लेकर बनी रहती हैं लापरवाह नई दिल्ली । हमारे शरीर में विटामिन-D की मात्रा 30ng/ml से कम होना अपर्याप्त माना जाता है या इसे विटामिन-D की कमी के तौर पर परिभाषित किया जाता है, जिसके कारण बोन हैल्थ बिगड़ती है और […]

Read More