तमंचा सटाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार दो फरार

त्रिलोकपुर पुलिस ने मनीजोत चीताही के पास से सुबह पकड़ा

मौके से छीनी गई मोबाइल फोन चोरी की बाइक भी बरामद

एक दर्जन से अधिक मुकदमे के आरोपी है लुटेरे

श्याम सुंदर तिवारी

सिद्धार्थनगर। सूनसान स्थान पर तमंचा दिखाकर मोबाइल और अन्य सामान लूटने वाले गिरोह का बुधवार को सर्विलांस और त्रिलोकपुर पुलिस की टीम ने पर्दाफाश कर दिया ।एक शातिर लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया ।उसके कब्जे से छीनी गए मोबाइल फोन बस्ती से चुराई गई एक बाइक बरामद की गई ।जबकि दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस का दावा है किसी गिरोह ने हाल ही में त्रिलोकपुर में युवक से हुई थी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जबकि दो अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी अमित कुमार आनंद यह जानकारी दी एसपी ने बताया कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास खेत की ओर से लौट रहे एक युवक को बाइक से आए बदमाशों ने मारकर मोबाइल छीन लिया। तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में त्रिलोकपुर और डुमरियागंज थाने में अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत था।

मामले की छानबीन के लिए सर्विलांस के अलावा एसओजी और त्रिलोकपुर पुलिस संयुक्त टीम को लगाया गया था। बुधवार सर्विलांस सेल प्रभारी शेषनाथ यादव को जानकारी मिली की लूटने वाले गिरोह के सदस्य क्षेत्र में आने वाले हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए त्रिलोकपुर थाने पहुंचे संयुक्त टीम बनाकर चीताही मनीजोत के पास पहुंच गए। जहां एक बाइक सवार आता हुआ दिखा। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की भागने लगा। संदेह होने पर जवानों ने घेराबंदी की मौके से पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक बाइक बरामद की गई जबकि उसका निशानदेही से एक अन्य बाइक बरामद हुई। दोनों बाइक चोरी की है पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रफुल्ल सिंह निवासी लुल्लू बाहरीडोरे थाना गोडारे जनपद गोंडा बताया। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह बनाकर राह चलते लोगों को लूटने का काम करते थे ।पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि उसके दो अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है पुलिस टीम लगी है।

पूछताछ में उगले राज

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मै तथा मेरे दो साथी विमल पाठक,सरोज पाठक निवासी मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा दिनांक दो सितंबर को डुमरियागंज क्षेत्र में भरवटिया मुस्तहकम गांव के पास एक मोबाइल छीनकर वहां से चिताही व सोनहा होते हुये ग्राम रजवापुर में रास्ते में छीनकर नेपाल चले गये थे। तथा अपाचे बाइक के संबंध में पूछा गया तो बताया कि हम लोगों द्वारा 10-15 दिन पहले हरैया जनपद बस्ती से चुराया गया था। जिसको कल शाम को हम लोग बेचनें के लिये लाए, कोई खरीददार नहीं आया तो कुड़वा बिस्कोहर में छिपा रखे थे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More