सारा अली खान ने शेयर किया कतर ट्रिप का वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर कतर ट्रिप का वीडियो शेयर किया है। सारा अली खान और अनन्या पांडे इन दिनों कतर में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच सारा ने वेकेशन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सारा ने अपनी ट्रिप की जर्नी दिखाई। वीडियो की शुरुआत में सारा कहती हैं, ‘दोहा में आपका स्वागत है’। फिर उसके बाद सारा कहीं होटल रूम में मेकअप, करती हुयी तो कहीं खाना खाते हुए दिखाई दीं, इसके अलावा उन्होंने अनन्या के साथ फोटोशूट भी करवाया। सोशल मीडिया पर फैंस भी इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।

ये दोनो अभिनेत्री ने की क़तर की यात्रा

अनन्या पांडे और सारा अली खान दोनों कतर की यात्रा पर गईं और उन्होने कतर एयरवेज के लिए तस्वीरें और वीडियो लीं। उनके ट्रिप की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए हैं।

Sara Ali Khan ने शेयर किया वीडियो

खान ने एक काले अंगरखा टॉप में एक पुष्प पैटर्न और एक काले पलाज़ो के साथ अपनी तस्वीरें लीं। उन्होंने हाई हील्स और पोनीटेल के साथ टॉप को मैच किया। वहीं वे अनन्या पांडे को गले लगाकर फोटोशूट करवाती नजर आईं। अनन्या पांडे ने व्हाइट स्कर्ट और टॉप पहना हुआ था और इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। दोनों ने स्लीवलेस ड्रेस पहन रखी थी और उन दोनो ने कतर की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे। सारा अली  ने कतर की अपनी यात्रा और वहां के दौरान की गई कुछ चीजों का एक वीडियो पोस्ट किया। वह कभी एयरपोर्ट पर मस्ती करती, कभी अपना मेकअप करवाती तो कभी नाश्ता करती या फिर फोटोशूट करवाती नजर आ रही थीं। उनके ट्रिप की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की गई हैं।

अनन्या पांडे ने शेयर की कुछ तस्वीरें

वहीं एक तरफ अनन्या पांडे ने भी दो पोस्ट किए हैं जिसमें वह दोहा में Sara Ali Khan के साथ फोटो खिंचवाती, दोहा में मेकअप करवाती और बीच के पास अपने खाने की फोटो पोस्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने तस्वीरों की एक सीरीज भी पोस्ट की है जिसमें वह सफेद स्कर्ट और टॉप पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अनन्या पांडे ने कतर एयरवेज के लिए फोटोशूट करते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए फ्लोरल ऑफ-शोल्डर गाउन और चोकर-स्टाइल डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। अनन्या के साथ Sara Ali Khan  भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने क्रॉप टॉप और पलाजो ड्रेस से उनके लुक को कंप्लीट किया है। दोनों ही हसीनाएं अपनी खूबसूरती से फैंस को मदहोश कर रही हैं।(इनपुट-वार्ता/गूगल)

 

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More
Entertainment

इसी महीने 24 को रिलीज हो जाएगी धांसू फिल्म ‘भैया जी’

मनोज वाजपेयी के नए रूप को देखकर दंग रह जाएंगे दर्शक मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया […]

Read More