T20 वर्ल्डकप 2022: बन रहा है 2011 वाला संयोग, टीम इंडिया फिर बनेगी चैंपियन

चेतना मिश्रा


T20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारत के कई फैंस टीम इंडिया की इस हार से ज्यादा दुखी नहीं थे। कई फैंस को इस बात की खुशी थी कि अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है वहीं, कई फैंस का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार एक संयोग का नतीजा है और अब भारत का चैंपियन बनना तय हो चुका है।

2011 विश्व कप में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से हारी थी, लेकिन अंत में खिताब अपने नाम किया था। कई भारतीय फैंस का मानना है कि इस बार भी भारत खिताब जीतेगा। साल 2011 में भारत ने नीदरलैंड के हराया था। इस बार भी ऐसा हुआ है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 में नीदरलैंड की टीम को मात दी थी और तब भी भारत फाइनल में पहुंचा था। 2011 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था और इस बार भी ऐसा हो चुका है। 2011 में दक्षिण अफ्रीका ने दो गेंद रहते भारत के खिलाफ मैच जीता था और इस बार भी ऐसा हुआ है।

आयरलैंड की टीम ने 2011 में भी उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को मात दी थी और इस बार भी आयरलैंड ने ऐसा किया है। इसके बाद भारतीय फैंस मान रहे हैं कि भारतीय टीम दूसरी बार T20 विश्व कप जीतने वाली है। हालांकि, 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था और इस बार T20 विश्व कप में ऐसा हो रहा है। इसके अलावा भारत 2011 विश्व कप की मेजबानी कर रहा था और चैंपियन बना था। हालांकि 2011 के T20 विश्वकप को लेकर एक संयोग यह भी बना कि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार T20 विश्व कप जीत सकती है, लेकिन इंग्लैंड ने चार विकेट से श्रीलंका को हरा आस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद कर दिए। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया के पक्ष में बना संयोग भी रविवार को ही धूल धूसरित हो गया।

ये भी पढ़ें

ICC ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अक्टूबर के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना

1996 में श्रीलंका पहली ऐसी टीम बनी थी, जो मेजबान रहते हुए चैंपियन बनी थी। हालांकि, इस विश्व कप के सभी मैच श्रीलंका में नहीं हुए थे। फाइनल मैच ही श्रीलंका में नहीं हुआ था। 2011 में भारत पहली ऐसी टीम बनी, जिसने अपनी धरती पर फाइनल मैच खेला और जीत हासिल की। इसके बाद 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड ने भी यह कारनामा किया। हालांकि, T20 विश्व कप में अब तक मेजबान टीम खिताब नहीं जीत पाई है। चैंपियन बनना तो दूर T20 विश्व कप में मेजबान टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाती है। यह तिलिस्म इस बार भी नहीं टूटा और आस्ट्रेलिया की उम्मीद सेमीफाइनल से पहले ही चोक हो गई। अब तक सात T20 विश्व कप हो चुके हैं और सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि मेजबान टीम फाइनल में पहुंची है। 2012 में मेजबान श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने उसे हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More
Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More