भारतीय एक्शन स्टार विद्युत जामवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि हॉलीवुड डेब्यू है। इंटरनेशनल लेवल पर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ से उनका नया लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को फिल्म मेकर्स ने विद्युत के किरदार का पहला पोस्टर रिलीज किया, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया।
अब तक लंबे बालों और रग्ड लुक में नजर आने वाले विद्युत जामवाल इस बार बिल्कुल अलग अवतार में दिखे हैं। उन्होंने अपने सिग्नेचर लंबे बालों को अलविदा कहकर पूरी तरह मुंडा हुआ सिर अपनाया है। उनका यह नया लुक रहस्यमयी, खतरनाक और बेहद दमदार नजर आ रहा है, जो उनके किरदार को और प्रभावशाली बनाता है। ‘स्ट्रीट फाइटर’ में विद्युत जामवाल मशहूर वीडियो गेम कैरेक्टर धालसिम की भूमिका निभा रहे हैं। धालसिम को उसकी आध्यात्मिक शक्ति, योगिक ऊर्जा और अनोखी फाइटिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। मार्शल आर्ट्स में माहिर विद्युत इस किरदार के लिए एकदम फिट माने जा रहे हैं। यही वजह है कि फैंस को भरोसा है कि वे इस रोल में जान डाल देंगे।

पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “अब हॉलीवुड कांपेगा”, तो किसी ने कहा, “धालसिम के लिए इससे बेहतर कास्टिंग हो ही नहीं सकती।” कई फैंस ने विद्युत के डिसिप्लिन और फिटनेस की तारीफ करते हुए उन्हें इंटरनेशनल एक्शन स्टार बताया।फिल्म का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है, जबकि इसकी कहानी डालन मुसन ने लिखी है। यह फिल्म 1993 की आइकॉनिक अमेरिकन मार्शल आर्ट्स फ्रैंचाइजी पर आधारित है। कहानी के केंद्र में रयू (एंड्रयू कोजी) और केन मास्टर्स (नोआ सेंटीनो) हैं, जिन्हें चुन-ली एक बड़ी साजिश को उजागर करने के लिए वर्ल्ड वॉरियर टूर्नामेंट में वापस लाती हैं। इस खतरनाक दुनिया में धालसिम की भूमिका कहानी को नया आयाम देती है।
विद्युत जामवाल की मेहनत, अनुशासन और मार्शल आर्ट्स में महारत उन्हें पहले ही भारत का टॉप एक्शन स्टार बना चुकी है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वे हॉलीवुड के मंच पर अपने दमदार अभिनय और फाइट सीक्वेंस से कैसी छाप छोड़ते हैं।
