भोपाल। मध्य प्रदेश के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में उस वक्त कोहराम मच गया जब सोमवार देर रात एक निजी होटल में डिनर करने के कुछ घंटे बाद ही आठ कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर सभी को ग्वालियर के जयारोग्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर तक तीन कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी पांच अभी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। मृतकों की पहचान प्रगीलाल कुशवाहा 54 वर्ष गिरिजा रजक 35 वर्ष और रामस्वरूप कुशवाहा 47 वर्ष के रूप में हुई है। जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक परिवार को तत्काल 20-20 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। होटल से लिए गए खाने के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। प्राथमिक रिपोर्ट में गंभीर फूड पॉइजनिंग की पुष्टि हुई है।
दुःखद संयोग यह है कि यह हादसा ठीक उसी समय हुआ जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दो दिवसीय खजुराहो दौरे पर हैं। मंगलवार को महाराजा कन्वेंशन सेंटर में कैबिनेट की अहम बैठक होनी है। सोमवार को विभागीय समीक्षा के बाद आज मुख्यमंत्री छत्रसाल और सरदार पटेल की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे और राजनगर में लाड़ली बहना योजना की बड़ी किश्त जारी करेंगे। इस हादसे ने पूरे आयोजन पर मातम का साया डाल दिया है। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
