- पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव ने की विशेष प्रेसवार्ता
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मध्यप्रदेश में बीते दिनों ज़हरीले कफ सीरप पीने से हुई मौत के मामले में फरार चल रहे वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल, बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह व अमित की गिरफ्तारी के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह के गोरखधंधे करने वालों कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश मिलते ही यूपी के DGP राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रतिबंधित कफ सीरप की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने यूपी के सभी जिलों के कप्तानों एवं पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश दिए हैं। सनद रहे कि बीते दिनों सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी निवासी मुख्य मास्टर माइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गोरखधंधे से जुड़े बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह को यूपी STF ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। इस मामले अबतक आधार दर्जन से अधिक तस्कर पकड़े जा चुके हैं।
बताते चलें कि DGP राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जहरीला कफ सीरप बेचने तथा सप्लाई करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग और पुलिस अहम अभियान चलाएं। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव के निर्देश मिलते ही संबंधित विभाग के आलाधिकारी और मिलकर संयुक्त अभियान छेड़ दिया है और तस्करों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह जाल बिछा दिया है।
