- दर्जन भर से अधिक हमलावर की CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यह वही थाना क्षेत्र है, जहां पांच मार्च 2016 को सरे शाम बागपत जेल में मारे गए माफिया मुन्ना बजरंगी के साले पुष्प जीत सिंह और उसके साथी संजय मिश्र के ऊपर बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया था। इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि विकासनगर में बड़े तो नहीं, लेकिन 15 से 16 वर्ष के लड़कों ने जमकर तांडव मचाया। हाथ में डंडा और बेल्ट से लैस होकर एक युवक पर कहर बनकर टूट पड़े। वह चीख-पुकार करता रहा, लेकिन हमलावर उसके ऊपर बेल्ट बरसाते रहे। खास बात यह है कि इतना होने के बाद भी स्थानीय पुलिस बेखबर रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया कि अरे इतने-इतने छोटे बच्चों का इतना बड़ा कारनामा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में साफ दिख रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक लड़के एक दूसरे लड़के को बेरहमी से पीटा। वहीं मोहल्ले वाले भी तमाशबीन बने रहे। बताया जा रहा है कि दबंग घंटों उत्पात मचाते रहे, लेकिन स्थानीय पुलिस को जरा भी भनक तक नहीं लग सकी। यही विकासनगर पुलिस है कि पांच मार्च 2816 को सरे शाम असलहों से लैस बदमाशों ने मुन्ना बजरंगी के साले पुष्प जीत सिंह सहित दो लोगों के सीने में गोलियों दागकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस कातिलों की तलाश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन कातिल आज तक हाथ नहीं लग सके। एक युवक पर हुए हमले ने एक बार सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।
