लखनऊ: सीएम योगी का ‘जनता दर्शन’–शिकायतें सुनीं, बच्चों से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह एक बार फिर अपनी दिनचर्या की शुरुआत जनता के दरबार से की। गोरखपुर हाउस में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने हर शिकायत को धैर्य से सुना, आवेदन पत्र लिए और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान एक महिला जमीन कब्जे की शिकायत लेकर रोने लगी। सीएम ने उसे सांत्वना दी और डीएम-एसएसपी को फोन पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। कई बच्चों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। योगी ने उन्हें गोद में उठाया, सिर पर हाथ फेरा और पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित किया। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “तुम देश का भविष्य हो। पढ़ोगे-लिखोगे तो प्रदेश और देश को मजबूत बनाओगे।”

इससे पहले रविवार को सीएम योगी हरियाणा के झज्जर स्थित सिद्ध बाबा पालनाथ आश्रम में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव और आत्मा भंडारे में शामिल हुए। वहां उन्होंने नाथ सम्प्रदाय की महत्ता बताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति कैलाश से कन्याकुमारी तक भारत की आत्मा है। इसी दिन शाम को संभल जिले के दौरे पर पहुंचे योगी ने अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठक की।

संभल में सीएम ने चरणबद्ध विकास की रूपरेखा तैयार की। पहले चरण में प्राचीन कुओं, तीर्थ स्थलों और कल्कि धाम के जीर्णोद्धार पर जोर दिया गया। दूसरे चरण में संग्रहालय, लाइट एंड साउंड शो और पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए। जिला न्यायालय, जेल और पीएसी बटालियन की नई इकाई के निर्माण को जल्द पूरा करने को कहा। कानून-व्यवस्था पर सख्ती दिखाते हुए सीएम ने कहा, “संभल अब शांति और विकास का प्रतीक बनेगा। कोई उपद्रवी माहौल खराब नहीं कर पाएगा।”

जनता दर्शन में मौजूद लोगों ने बताया कि सीएम योगी बिना थके लगातार 4-5 घंटे तक शिकायतें सुनते हैं। एक बुजुर्ग ने कहा, “ऐसा मुख्यमंत्री पहली बार देखा जो इतनी बारीकी से हर छोटी-बड़ी समस्या सुनता है।” योगी सरकार का यह जनता दर्शन कार्यक्रम अब प्रदेश की पहचान बन चुका है, जहां सीधे मुख्यमंत्री के सामने फरियादी अपनी बात रख पाते हैं और तुरंत समाधान की उम्मीद करते हैं।

homeslider Uttarakhand

युवती ने दूसरे खेत में छलांग लगाकर गुलदार से अपनी जान बचाई

रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के कुमड़ी गांव में एक युवती ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए करीब 10 फीट नीचे दूसरे खेत में छलांग लगाकर गुलदार से अपनी जान बचा ली। उधर ककोला गांव के पास भीरी-परकंडी मोटर मार्ग पर दिनदहाड़े गुलदार के घूमने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद वन […]

Read More
homeslider National Uttarakhand

उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को भारी संकट

देहरादून। इंडिगो की उड़ानों के लगातार रद्द होने से यात्रियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग अपने शहरों तक नहीं पहुँच पर रहे हैं। एयरपोर्ट पर रविवार को विभिन्न विमानन कंपनियों की कुल 11 उड़ानें एयरपोर्ट पहुंचीं। इंडिगो की कुल 13 उड़ानों में से छह उड़ानें ही […]

Read More
homeslider Uttarakhand

हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड बनेगी

हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नई दिशा देने वाली दो बड़ी परियोजनाओं को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं लालकुआं बाईपास निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य भी शुरू […]

Read More