- बिठुर से गंगा स्नान करके लोग रहे थे कार सवार
नया लुक संवाददाता
बाराबंकी। देवां थाना क्षेत्र के देवां-फतेहपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गयी और 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार लोगों को संभलने तक का वक्त नहीं मिला। मौकै पर पुलिस ने ग्रामीणों और दूसरे वाहनों की मदद से सभी लोगों सीएचसी देवां भेजा जहां जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो लोगों की मौत रास्ते में हो गयी।
ये भी पढ़े
मिली जानकारी के कमुताबिक देवां-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के आगे कुतुलपुर गांव के पास एक कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के निचले हिस्से में घुसते चली गयी। इस हादसे में कार सवार लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार 8 लोगों को सीएचसी देवां भेजा जहां 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को राजधानी लखनऊओ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया पर दो लोग इसी दौर मर गए है। कार में सवार सभी लोग कानपुर बिठूर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे।
ये भी पढ़े
पति और प्रेमी दोनों साथ-साथ… अनोखा बंटवारा सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, पंचायत भी सन्न
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार 8 लोगों को सीएचसी देवां भेजा। जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें कार चालक भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल हुए दो लोग को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी भी मौत हो गई । इनके नाम इंद्र कुमार मिश्रा और व बालाजी बताए गए हैं।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि अर्टिगा कार अपनी लेन की बजाय सामने से आ रहे ट्रक वाली लेन में चली गई थी।
सीएचसी में मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के निवासी कार चालक श्रीकांत शुक्ल (40), कस्बा फतेहपुर निवासी प्रदीप रस्तोगी (60), प्रदीप रस्तोगी की पत्नी माधुरी (58), पवन रस्तोगी (32), नैमिष (18) और विष्णु (15) के रूप में हुई है। फतेहपुर निवासी गिरधर गोपाल किराए की टैक्सी कार श्रीकांत शुक्ल चलाते थे। फतेहपुर निवासी प्रदीप रस्तोगी और उनके परिवार नेकानपुर में गंगा स्नान के लिए इस टैक्सी कार को बुक किया था। ये सभी लोग सोमवार सोमवार सुबह ही बिठूर गए थे।
