- अभी भी सीमावर्ती क्षेत्रों में कुंडली मारकर बैठे पुलिस कर्मियों पर गिर सकती है गाज: सूत्र
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने व्यापक फेरबदल किया है। एसपी ने पांच उप निरीक्षकों और एक वरिष्ठ उप निरीक्षक समेत कुल 250 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें से कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने के तहत की गई है।
ये भी पढ़े
उम्र को मात दिया इस 82 साल की महिला ने, किया ऐसा काम कि सभी रह गए दंग
एसपी सोमेन्द्र मीणा ने मीडिया को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र से एक उप निरीक्षक समेत 22 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। वहीं पनियरा थाने से दो उप निरीक्षक समेत 16 पुलिसकर्मियों, श्यामदेउरवा थाने से एक उप निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों, घुघली थाने से एक उप निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों, कोल्हुई थाने से एक वरिष्ठ उप निरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मियों और कोठीभार थाने से एक उप निरीक्षक समेत 19 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
ये भी पढ़े
वाराणसी में सेक्स रैकेट का खुलासा, रशियन लड़कियां पुलिस को चकमा देकर फरार
इसके अलावा सोनौली , नौतनवां, पुरन्दरपुर,फरेंदा, परसा मलिक, बरगदवा, ठूठीबारी,भिटौली,चौक तथा अन्य थानों से भी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी भी सीमावर्ती थाने और पुलिस चौकियों पर वर्षों से कुंडली मारकर बैठे कुछ मठाधीश पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।
