- दोनों पक्ष की ओर से जख्मी, क्रास मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार, अन्य अस्पताल में भर्ती
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बाजारखाला क्षेत्र स्थित गुलजार नगर में मंगलवार रात बच्चों के विवाद को लेकर हुई कहासुनी को लेकर बड़े आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान दोनों ओर से कई लोग लहुलुहान हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ओर से हो रही मारपीट को किसी तरह शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़े
लव-सेक्स और मर्डर… टीवी पर क्राइम सीरीज देखकर प्रेमिका ने ली आशिक की जान
पुलिस दोनों से मिली तहरीर के आधार पर क्रास मुकदमा दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित गुलजार नगर निवासी रामधीरज उर्फ लल्ला व पड़ोस में रहने वाले सुरेश के बच्चे खेल रहे थे कि इसी दौरान किसी बात को लेकर बच्चे आपस में लड़-झगड़ गए।
ये भी पढ़े
वाराणसी में सेक्स रैकेट का खुलासा, रशियन लड़कियां पुलिस को चकमा देकर फरार
बताया जा रहा है कि यह मामला सुनकर दोनों पक्षों के बच्चों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और बिना समझे बुझे खुद ही लड़ाई करने पर अमादा हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों को अस्पताल भेजने के बाद दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
