ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी में बड़े पैमाने पर अवैध असलहों की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है। मुंगेर या फिर अन्य जिलों से आने वाले इन असलहों के बलबूते ही बदमाश पुलिस के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं। मंगलवार को वाराणसी STF द्वारा तीन असलहा तस्करों को पकड़े जाने के बाद एक बार फिर साबित हो गई है।

वाराणसी STF के इंस्पेक्टर पुनीत परिहार की टीम ने वाराणसी जिले के फरीदपुर ओवर ब्रिज के नीचे से एक बड़े तस्कर के हाथों देने जा रहे तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर एसटीएफ पुनीत परिहार के मुताबिक पकड़े गए तीनों तस्करों ने अपना नाम गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र चन्दनी कुडेसर निवासी प्रशांत राय उर्फ जीतू, बक्सर बिहार निवासी राहुल ठाकुर व गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र स्थित कोठिया निवासी मुकुन्द प्रधान बताया।
ये भी पढ़े
पुलिस के मुताबिक तीनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि एक अवैध असलहा 20 से 25 हजार रुपए में बेचते हैं और इनका तार सिर्फ यूपी नहीं बल्कि मध्यप्रदेश राज्य के अलावा कई राज्यों में जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है और यह गिरोह एक सुभाष नाम के शख्स और मध्यप्रदेश में बैठे कुख्यात तस्कर विष्णु सरदार तक पूर्वांचल से बने अवैध असलहों की खेप पहुंचाते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इन तस्करों का आतंक पूर्वांचल के कई जिलों में है। पुलिस को इनके पास से दस अवैध पिस्टल व 15 मैगजीन बरामद हुई है।
ये भी पढ़े
नाबालिग प्रेमिका ने ऐसा काटा बवाल कि पुलिस रह गई सन्न, जानें क्या था मामला
