- इस दौरान लोगों से शांति-व्यवस्था रखने के लिए की अपील
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। शुक्रवार को ईद-मिलादुन्नबी ( बारावफात ) पर्व है सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पूरे चिनहट कस्बे में फ्लैग मार्च किया।बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने के लिए इंस्पेक्टर चिनहट ने लोगों से संवाद कर अपील की। चिनहट कस्बे में एकत्र होकर पुलिस के जवानों ने कस्बावासियों से मुलाकात कर जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने का संदेश दिया।
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ईद-मिलादुन्नबी यानी बारावफात पर्व आपसी भाईचारे और सोहार्द का प्रतीक है। सभी लोग मिल-जुलकर पर्व मनायें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जुलूस के दौरान कोई शख्स खलल डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस जवानों का काफिला चिनहट के सतरिख रोड स्थित बड़ी मस्जिद, विधायक चौराहा, एल्डिको तिराहा, चिनहट तिराहा, ईदगाह चिनहट से होते हुए पूरे कस्बे में पैदल चलकर जायजा लिया इस दौरान इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने लोगों को सुरक्षा और शांति का भरोसा दिलाया। इस मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
