विद्याभारती की पहचान बनानें में प्रचार विभाग का अहम योगदान: डॉ. मालवीय

जितेंद्र पांडेय ‘हलचल’

लखनऊ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रचार विभाग का दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन निरालानगर स्थित सरस्वती कुंज में सम्पन्न हुआ जहां वर्ष भर की कार्य-योजना पर विस्तृत चर्चा हुआ। प्रांतीय संयोजक/सहसंयोजक प्रचार प्रमुख, सोशल मीडिया व प्रान्त संवाददाता को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने कहा कि आज प्रतियोगिता का दौर है जिसमें विद्या भारती के शिक्षण संस्थानों को इसमें आगे चलना होगा तथा अपनी विशेषताएं व गुणवत्ता को समाज के समक्ष रखने के साथ उसे प्रचारित भी करना होगा। उन्होंने बताया कि आज विद्या भारती के विद्यालयों के तमाम छात्र छात्राएं विभिन्न प्रशासनिक व विज्ञान के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है जो एक उदाहरण भी है।

उक्त कार्यशाला में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय का प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं अपने कार्य के कुशल क्रियान्वयन तथा आगे के सत्रों में कार्य करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी प्राप्त हुआ। कार्यशाला का संयोजन क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया जहां कानपुर, अवध प्रान्त के अलावा काशी व गोरक्ष प्रान्त के प्रचार विभाग के संयोजक एवं सहसंयोजक की उपस्थिति रही। दो दिवसीय कार्यशाला तीन सत्रों में सम्पन्न हुई जिसमें परिचयात्मक सत्र, वन्दना सत्र (उद्घाटन), कार्य योजना निर्माण चर्चा एवं प्रान्तीय योजना का वृत्त निवेदन हुआ। बैठक का शुभारम्भ प्रचार विभाग क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय एवं क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से किया।

कार्यशाला का संचालन एवं परिचय जितेन्द्र पाण्डेय ने किया तथा कार्यशाला की प्रस्ताविकी क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में किये जा रहे प्रचार विभाग के कार्य एवं उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।  कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक नें कहा कि प्रचार विभाग विद्या भारती का वह तंत्र है जिसके द्वारा हम अपने कार्य व गतिविधियों को समाज के अन्तिम पायदान तक शीघ्रता से पहुँचा सकते है। हमें अपने कार्यो के प्रति दायित्व बोध के साथ निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहिये। हम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो द्वारा विद्या भारती के कार्य व गतिविधियों को दिन प्रतिदिन लाखों करोड़ो लोगो तक एक साथ पहुँचा सकते है। हमें सोशल मीडिया की एक बड़ी चेन बनानी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पोस्ट को हैश टैग के माध्यम से डाले। हमारे समाचार कम शब्दों के साथ प्रभावशाली हो ऐसा प्रयास होना चाहिये। कहा कि हमारे प्रान्त, संकुल, जिला व विद्यालय स्तर पर मीडिया से जुड़े बन्धुओ, विद्वत जनों की वृहद सूची भी तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय मंत्री ने दूरदराज जनपदों से आए पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया।

Central UP homeslider

शादी का झांसा देकर पांच साल तक शोषण…

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने पति सतपाल और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर पांच साल तक शारीरिक-मानसिक शोषण का शिकार बनाया गया। जब […]

Read More
Central UP

ठंड में अपनों का साथ: उतरेठिया व्यापार मंडल ने बांटा प्यार और गर्म कपड़ा

विजय श्रीवास्तव लखनऊ। जैसे ही दिसंबर की ठंड ने दस्तक दी, उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सबसे पहले अपने उन बुजुर्गों की याद आई, जो वृद्धाश्रम में अपनों की उपेक्षा का दर्द लिए जी रहे हैं। मंगलवार को महाबली हनुमान  की कृपा व प्रेरणा से व्यापार मंडल की टीम सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची […]

Read More
Central UP

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनेंगी महिला पुलिसकर्मी

पीड़ित महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा, घर जाकर महिला पुलिसकर्मी दर्ज करेंगी बयान अदालत के आदेश पर यूपी के DGP  ने जारी किया फरमान ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अब पीड़ित महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। अदालत के आदेश पर महिलाओं की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव […]

Read More