बेशर्मी की हद पारः… जब प्रेिंसिपल ने ही उतरवा दी छात्राओं की शर्ट, मचा बवाल

  • धनबाद में प्रिंसिपल ने छात्राओं की उतरवा दी शर्ट,
  • अभिभावकों में आक्रोश,
  • सड़क पर उतरे राजनीतिक दल,
  • लीगल ऑथोरिटी ने दिए जांच के आदेश,,
  • प्रिंसिपल का कमरा सील,

रंजन कुमार सिंह

रांची/ धनबाद । झारखंड में धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मल स्कूल में हुई घटना ने अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं की शर्ट उतरवा दी और उन्हें बिना शर्ट के ब्लेजर में घर भेजा। अब इस मामले में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वत: संज्ञान लिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच प्रिंसिपल सिस्टर देवश्री के कमरे को सील कर दिया गया है।

स्कूल और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। झरिया की भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। उत्तम मुखर्जी के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी की टीम मामले की जांच करेगी और उन्होंने डीएसई से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रहीं थीं छात्राएं

दरअसल, यह घटना बीते नौ जनवरी की है। धनबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्राएं प्री बोर्ड के आखिरी पेपर के दिन पेन डे मना रही थीं। छात्राएं अपनी सहेलियों को शुभकामनाएं दे रही थीं और शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रही थीं, ताकि ये अच्छी यादें सहेज सकें। छात्राओं का यह जश्न स्कूल की प्रिंसिपल को पसंद नहीं आया और वह इससे नाराज हो गईं।

CCTV में कैद हुई घटना

इसके बाद करीब 80 छात्राओं से जबरन शर्ट उतरवा दी। छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर भेज दिया गया। छात्राएं रोती रहीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ।  बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रबंधन ने नहीं सुनी। यह घटना CCTV में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्कूल में हुई इस घटना को लेकर छात्राओं के अभिभावक भड़क गए। नाराज अभिभावकों ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से छात्राएं मानसिक तनाव में हैं। उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है। अभिभावक बच्चियों को समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि अगर इन लड़कियों में से कोई अपनी जान को खतरे में डालती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? सोशल मीडिया पर भी लोग स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर सवाल उठा रहे हैं।

जांच के लिए स्कूल पहुंचे SDM राजेश कुमार, शिक्षा विभाग के अफसर।

इसके अलावा झारखंड अभिभावक संघ ने इस घटना के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को एक पत्र लिखकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसमें कहा गया है कि झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने धनबाद के इस स्कूल में छात्राओं के साथ हुई घटना की घोर निंदा की है. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। अब इधर कार्मल स्कूल डिगावाडीह में स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के कपड़े उत्तरवाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर शनिवार की शाम दर्जनों महिलाओं और युवाओं ने लोदना मोड़ में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भाजपा के तत्वावधान में कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर देवश्री का पुतला फूंका। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने तथा स्कूल प्रबंधन पर जिला प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि प्राचार्या के कृत्य ने छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। मौके पर भाजपा नेत्री बाबी पांडेय, रीता चौधरी, सरिता सिंह, ममता देवी, ममता सिंह, नागेंद्र सिंह, डीसु रवानी आदि थे।

एसडीएम ने देखे सीसीटीवी फुटेज

कार्मल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवा देने के मामले में एसडीएम राजेश कुमार अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे। कहा कि अभी जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद कुछ कह सकेंगे। सोमवार को अभिभावकों के सामने भी इसे देखेंगे। इस मामले की रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम आदि मौजूद थे।

Analysis homeslider West Bengal

2026 में ममता को छोड़ मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहते हैं मुसलमान

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक परिदृश्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जहां 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। यह वोट बैंक अब किसी एक नेता या पार्टी की गुलामी करने के बजाय अपनी शर्तें पेश कर रहा है और अपने हितों के अनुसार चुनाव लड़ने-हरने का […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
homeslider Uttarakhand

कुम्भ मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों की शोभायात्रा निकलेगी : धामी

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को करीब से जानने का अवसर होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों और चल-विग्रहों के […]

Read More