सलमान खान के घर पहुंचे ‘दबंग’, बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो-तीन राउंड फायरिंग

  • सुरक्षित हैं दबंग खान, लेकिन इलाके में फैली दहशत
  • इसके पहले भी कई बार मिल चुकी है भाईजान को धमकी

मायानगरी से शिवानंद चंद ‘दीपू ठाकुर’ की रिपोर्ट…

मुम्बई। भोर का उजास अभी होना बाकी था। घड़ी की सूइयां करीब 4.50 बजा रही थी। रात का धुधलका धीरे-धीरे छंटने की ओर था, तभी बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास धांय-धांय की आवाज सुनाई पड़ी। भारी सुरक्षा बंदोबस्त में बीच गैलेक्सी में गोलियों की आवाज से पूरा अपार्टमेंट सन्न रह गया और इलाके में सन्नाटा पसर गया। उनके सभी अंगरक्षकों ने पोजिशन ले ली और प्रतिउत्तर की तैयारी में थे ही कि बाइक सवार दोनों भाग निकले। बकौल बॉडीगार्ड, दो युवक बाइक से थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखी थी और दोनों के हाथ में पिस्टल था। दोनों ने ही फायरिंग की और वो तेजी से निकल गए थे। स्पष्ट है कि यह गोलीबारी पिस्टल से की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। जिस समय यह घटना हुई उस समय सलमान घर के अंदर ही मौजूद थे। सूत्रों की माने तो हमलावरों ने 2-3 राउंड फायरिंग की है। मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि भारत के सबसे खूंखार गैंग के मुखिया यानी लॉरेंस विश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। तभी से दबंग खान गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर हैं। चूंकि मुम्बई देश के पश्चिम हिस्से में है, इसलिए वहां धुधलका थोड़ी देर से छंटता है। इसलिए वहां के लोग देरी से जगते भी है। चार राउंड फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया और मॉर्निग वॉक को निकलने वाले लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। बताते चलें कि सलमान खान का नाम काले हिरण के शिकार में आया था। जिसकी पूजा जाट, गुर्जर और लॉरेंस के सजातीय करते हैं। वो काले हिरण की पूजा भगवान की तरह करते हैं।

सलमान खान ने शिकार के दौरान काले हिरण की हत्या कर दी थी। उन पर इस मसले पर मुकदमा भी चला था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया था। तभी इन दोनों गैंगस्टरों ने फरमान जारी कर माफी की मांग की थी, लेकिन सुनहरे परदे पर हीरो की भूमिका निभाने वाले सलमान ने यहां भी हीरोगिरी दिखाई और माफी मांगने से इंकार कर दिया। रुपहले परदे पर हीरो दिखने वाले दबंग खान ने अगर हेकड़ी न दिखाई होती और एक माफी मांग लेते तो शायद यह गैंग उनके पीछे न पड़ता। अब उनकी हेकड़ी से आजिज होकर यह गैंग उन पर खफा है।

कुछ दिनों पहले मुम्बई के पनवेल स्थित उनके फॉर्म हाउस पर उनके हत्या की कोशिश हुई थी, जिसमें सम्पत मेहरा (हरियाणा का बहुत बड़ा गैंगस्टर) पकड़ा गया था। बताते चलें कि साल 2023 में सलमान के अब्बा यानी मशहूर फिल्मकार सलीम खान को भी एक चिठ्ठी मिली थी। जिसमें मजमून था कि तुम्हारे बेटे को जिंदा नहीं छोड़ूंगा। इसके बाद सरकार ने सलमान को जेड सिक्योरिटी मुहैया करा दी। इसके पहले भी उनकी कई बार रेकी की जा चुकी है। बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के साथ-साथ पनवेल का फॉर्म हाउस भी विश्नोई गैंग के निशाने पर है। गौरतलब है कि सलमान के अब्बा रोज तफरीह के लिए एक खास पार्क में जाते हैं। जहां वो कुछ देर के लिए एक बेंच पर बैठते भी है। वहीं एक चिठ्ठी दबाकर रखी गई थी, जिसमें सलमान को जान से मारने की खुली धमकी थी। जेड कैटेगरी सुरक्षा के बाद भी सलमान पर इस तरह का हमला महाराष्ट्र सरकार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा करता है। गोली गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिस फ्लोर पर धंसी हैं, वही पहले फ्लोर पर सलमान अपने परिवार के साथ रहते हैं। स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की पूरी टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है। देखना है कि पुलिस फायरिंग करने वाले को कब हिरासत में लेती है।

बताते चलें कि इस मामले को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले भी इस गैंगस्टर ने कई बार सलमान को मारने की धमकी दी है। एक टेलीवजन इंटरव्यू में उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का बड़ा लक्ष्य सलमान खान को टपकाना है। पुलिस और स्थानीय किसी ने भी इस बारे में कोई सटीक जानकारी अभी नहीं दी है। गौरतलब है कि बीते साल दबंग खान जब सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म लॉन्च पर पहुंचे थे तो बिश्नोई ने ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर हमला किया था। साथ  उसे वॉर्निंग भी दी थी कि सलमान से वो न मिले-जुले, अन्य़था उसके ऊपर और बड़ा हमला सकता है।

बताते चलें कि पिछले साल सलमान के ऑफिस में एक ईमेल भी भेजा गया था। उसमे खुलेआम धमकी दी गई थी। जानकारी के अनुसार भाईजान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग से धमकी भरा मेल मिला था। ई-मेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि ‘TIGER-3’ के अभिनेता के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा है।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More