सपा नेता की पत्नी को गोलियों से भूना

  • हापुड़ जिले में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े यूपी के हापुड़ जिले में बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी की 40 वर्षीय पत्नी नाजरीन की घर में घुसकर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां नाजरीन को मारकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन घर ही मौजूद थीं। वहां फर्नीचर बनाने वाले मिस्त्री कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान असलहों से लैस बदमाशों घर में धावा बोल दिया। घर में मौजूद नाजरीन कुछ समझ पाती कि नाजरीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। गोली लगते ही खून से लथपथ होकर नाजरीन जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पति और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने नाजरीन को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि जहीर सलमानी सपा के टिकट से नगर पालिका हापुड़ के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं। डाक्टरों के मुताबिक मृतका के सिर में दो और एक गोली में सीने में मारी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के दौरान चश्मदीदों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की गहनता से छानबीन कर कातिलों की तलाश की जा रही है।

Central UP

जेटीएस में ट्रांजिट हास्टल निर्माण में करोड़ों का खेल!

 3.5 करोड़ भुगतान के बाद भी अभी तक नहीं शुरू हुआ कार्य शासन ने आवंटित धनराशि को 31 मार्च तक खर्च करने का दिया था आदेश शासन में बैठे आला अफसर लगा रहे सरकारी राजस्व को चूना जेल प्रशिक्षण संस्थान परिसर में ट्रांजिट हास्टल निर्माण में घोटाला राकेश यादव लखनऊ। यह फोटो जो आप देख […]

Read More
Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More