ईशा देओल और भरत की कहानी : हम दोनों हैं अलग-अलग, हम दोनों हैं जुदा-जुदा

लखनऊ। बीच में वही हुआ जो फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर हुआ करता है, दोनों की रहे 12 साल बाद जुदा हो गई। ईशा देओल ने भरत को छोड़ दिया और अब दोनों अलग-अलग जिंदगी जिएंगे दोनों के दो बच्चे हैं अभी यह फैसला नहीं हो पाया है। कि दोनों किसके साथ रहेंगे, लेकिन यह तय है कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री की बेटी ईशा देओल एक बार फिर अपना भाग्य फिल्म इंडस्ट्री में आजमाएंगी। बताते चले की शादी के सात आठ साल पहले ईशा देओल ने बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था। लेकिन उन्हें अपनी मां हेमा मालिनी की तरह सफलता नहीं मिल।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग हो गई हैं। ईशा और भरत की तलाक की खबर की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। बीते दिन ईशा देओल का एक स्टेटमेंट वाइरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद वह भरत को नजरअंदाज करने लगी थीं। अब ईशा ने ऑफिशली अपने और बहरत के तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके बाद कपल के फैंस तरह तरह के सवाल सामने ला रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है की ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रहेगी और अपनी दो बेटियों की परवरिश करेंगी। इसी तरह से हेमा भी अपनी बेटियों की परवरिश अकेले ही कर चुकी हैं।

पहले मां फिर बेटी अकेले रहने पर हुई मजबूर

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे धर्मेंद्र से अलग रहने के बाद भी उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की अकेले परवरिश की थी। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसा कभी नहीं बनना चाहती थी लेकिन परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि करना पड़ता था। मैं भी एक नॉर्मल परिवार चाहती थी, जिसमें पिता, बच्चे सब हो लेकिन ऐसा नहीं था लेकिन जब-जब मुझे धर्मेंद्र की जरूरत पड़ी, वो हमेशा हमारे लिए खड़े रहे।

उन्होंने आगे कहा था कि मुझे इन चीजों के लिए कभी बुरा नहीं लगा, क्योंकि मैंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश काफी अच्छी तरह से की और उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस होने नहीं दी। हेमा मालिनी के केस में धर्मेंद्र दूर रहकर भी उनके साथ थे लेकिन ईशा अब अकेली हैं। ईशा भी हेमा मालिनी के घर जल्दी शिफ्ट होने वाली हैं और वहां अपनी दोनों बेटियों के साथ रहेंगी। ईशा की दो बेटियां हैं, कहा जा रहा है कि परवरिश में भरत में ईशा का साथ देने वाले हैं लेकिन इस चीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More