मलिहाबाद: तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन सहित दो गिरफ्तार

  • फरार अन्य कातिलों की पुलिस को तलाश

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। मलिहाबाद में रिश्तों को कलंकित कर दो गज जमीन को लेकर भतीजी फरहीन सहित तीन लोगों के ऊपर गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाने वाले हिस्ट्रीशीटर लल्लन ख़ान उर्फ सिराज व उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस सनसनीखेज मामले में अभी अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

मलिहाबाद: सरेआम ताबड़तोड़ कर विरोधी पक्ष के एक महिला सहित तीन को भून डाला

घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन ख़ान अदालत में सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन उनकी चालाकी नहीं चल सकी और पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा। बताते चलें कि शुक्रवार को जमीन  विवाद को 70 वर्षीय  लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 40 वर्षीय फरहीन, 15 वर्षीय बेटे हंजला व मुनीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को इस सनसनीखेज मामले को लेकर पूरा क्षेत्र  गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था।  बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी 70 वर्ष का एक ऐसा अपराधी है जिसने बेटे के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों को मौत की नींद सुला दिया था।

बताया जा रहा है कि क़ातिल का नाम लल्लन खान उर्फ सिराज खान है, उसे लोग गब्बर खान के नाम से भी जानते हैं। इस हत्याकांड का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 70 वर्षीय का लल्लन खान ने गोली चलाई थी। लल्लन खान पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। घटना का जो CCTV फुटेज सामने आया था, उसमें लल्लन खान के गोली चलाने के बाद उसका बेटा फराज बंदूक अपने हाथ में ले लेता है और घर के दरवाजे पर जाकर दूसरी गोली चलाते हुए तीनों को भून डाला।

ये भी पढ़ें

सनसनी: जमीन की लालच में बह रहा खून

तिहरे हत्याकांड  का मुख्य आरोपी लल्लन खान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह अपने दौर का खूंखार बदमाश रह चुका है और 1980 के दशक में उसकी तूती बोलती थी। बताया जा रहा है कि तांगा चलाने वाले अपराधी की तरह किसी समय लल्लन भी घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना ही पसंद करता था। बताया जा रहा है कि वर्ष 1985 में उसके घर कई असलहे बरामद हुए थे। उन असलहों को एक दरी पर रखकर उसके साथ एक फोटो खींची गई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना। पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन ख़ान उर्फ सिराज व बेटे फ़राज़ को गिरफ्तार कर लिया।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More
Uttar Pradesh

बागपत जेल प्रशासन ने आईजी जेल को किया गुमराह!

राशन कटौती का 10 कुंतल गेंहू कर दिया जेल के बाहर आईजी जेल के निरीक्षण से पूर्व जेल अधिकारियों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियो के लिए मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का कोई मायने नहीं रह गया। जेल विभाग के अधिकारी विभाग के मुखिया के आंख में ही धूल झोंक रहे है। कैदियों […]

Read More