मलिहाबाद: सरेआम ताबड़तोड़ कर विरोधी पक्ष के एक महिला सहित तीन को भून डाला

  • पुरानी रंजिश को लेकर हुई सनसनीखेज वारदात
  • क़ातिल कत्ल कर मौके से फरार, पुलिस मौके पर

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से चली आ रही दुश्मनी ने शुक्रवार को उस समय खूनी रुप अख्तियार कर लिया जब एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के एक महिला सहित तीन लोगों को गोलियों से सरेआम भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोगों को ज़ख़्मी होने की भी सूचना आ रही है। सूचना पाकर जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले हत्यारे असलहा लहराकर दहशत फैलाते हुए मौके से भाग निकले।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर स्थित रहमतनगर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों से चली आ रही दुश्मनी में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। गोली लगने से रहमत नगर निवासी 50 वर्षीय ताज खां, 40 वर्षीय फरहीन 20 वर्षीय हम्ज़ा की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद क़ातिल मौके से भाग निकले।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पति-पत्नी व बेटे को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि काफी समय तक इस मामले में पुलिस का कोई भी बयान नहीं आया था।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद नगर गांव निवासी 60 वर्षीय फरीद पत्नी फरहीन, बेटे हम्ज़ा व चचेरे भाई ताज खां के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से भाई लल्लन खां से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार झड़प भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लल्लन भाई फरीद की जमीन हथियाना चाहता था। शुक्रवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई। विरोध किए जाने पर लल्लन आपा खो बैठा और साथ लेकर आए लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Raj Dharm UP

कारागार विभाग का हाल बेहाल: गांजा बेचने पर निलंबन, मौत-गलत रिहाई पर नहीं कोई कार्यवाही

मैनपुरी और झांसी में दो-दो मौत के बाद भी कारागार मुख्यालय मौन प्रयागराज जेल से गलत रिहाई पर भी आला अफसरों की चुप्पी राकेश यादव लखनऊ। शासन की हीलाहवाली से प्रदेश कारागार विभाग में अजब गजब कारनामें प्रकाश में आ रहे हैं। इस विभाग में गांजा बेचने पर निलंबन और बंदियों की मौतों और गलत […]

Read More
Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Uttar Pradesh

गांधी जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज!महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु जी” ने जिला परिषद मार्केट परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प […]

Read More