मलिहाबाद: सरेआम ताबड़तोड़ कर विरोधी पक्ष के एक महिला सहित तीन को भून डाला

  • पुरानी रंजिश को लेकर हुई सनसनीखेज वारदात
  • क़ातिल कत्ल कर मौके से फरार, पुलिस मौके पर

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से चली आ रही दुश्मनी ने शुक्रवार को उस समय खूनी रुप अख्तियार कर लिया जब एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के एक महिला सहित तीन लोगों को गोलियों से सरेआम भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोगों को ज़ख़्मी होने की भी सूचना आ रही है। सूचना पाकर जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले हत्यारे असलहा लहराकर दहशत फैलाते हुए मौके से भाग निकले।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर स्थित रहमतनगर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों से चली आ रही दुश्मनी में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। गोली लगने से रहमत नगर निवासी 50 वर्षीय ताज खां, 40 वर्षीय फरहीन 20 वर्षीय हम्ज़ा की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद क़ातिल मौके से भाग निकले।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पति-पत्नी व बेटे को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि काफी समय तक इस मामले में पुलिस का कोई भी बयान नहीं आया था।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद नगर गांव निवासी 60 वर्षीय फरीद पत्नी फरहीन, बेटे हम्ज़ा व चचेरे भाई ताज खां के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से भाई लल्लन खां से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार झड़प भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लल्लन भाई फरीद की जमीन हथियाना चाहता था। शुक्रवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई। विरोध किए जाने पर लल्लन आपा खो बैठा और साथ लेकर आए लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More