हिंदी फिल्म क्रैश बूम बैंग की शूटिंग पूरी कर मैनपुरी लौटे हीरो भैया

  • नई फिल्म साइन की हीरो भैया ने ,जल्द अयोध्या में शूटिंग
  • उत्तर प्रदेश में फिल्मों के विकास के मिशन को लेकर लगातार सक्रिय हीरो भैया

लखनऊ।  हिंदी फिल्म क्रैश बूम बैंग की शूटिंग पूरी कर मैनपुरी लौटे फिल्म अभिनेता एवं जन समस्या मेला समिति भारत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने मैनपुरी में पत्रकार वार्ता कर तमाम जानकारियां साझा की। प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि मैनपुरी व सैफ़ई में जिस फिल्म की शूटिंग तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ की गयी थी अब वह फिल्म की शुटिंग पूरी हो चुकी है। हीरो भैया ने कहा कि 20 वर्षों की मेहनत रंग लाई और जब लगभग 400 लोगों की यूनिट मुंबई से लाकर मैनपुरी एवम सैफई में शूटिंग की गई तो नजारा देखने के लिए हमारे आसपास के लोगो की भीड़ देखनो को बन रही थी।

उन्होंने कहा अब मैनपुरी व आसपास के जिलों में हम फिल्म निर्माण कार्य को आगे बढ़ायेंगे ताकि यहां के लोगो को रोजगार के विकल्प भारी मात्रा में सामने आये और फिल्मो के निर्माण कार्य मे करोडो खर्च होने वाली लागत हमारे लोगो तक मेहनताना के रूप में पहुचे। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में देश भर के सिनेमाघरों में मैनपुरी दिखेगी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी साझा की कि अब उन्होंने एक और नई फिल्म साइन की है जो की उरियल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

इस फिल्म में वह बतौर मुख्य अभिनेता नजर आएंगे , फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत सिंह पाजी हैं । जबकि फिल्म के निर्माता अमित कुमार है। फ़िल्म के बाकी के कलाकारों का चयन किया जा रहा है साथ ही साथ पठकथा पर काम चल रहा है और जोरों से शूटिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया इससे पहले हिंदी धारावाहिक चाचा चौधरी एवम शरारत में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं । हिंदी फिल्म जिला कन्नौज , एक तेरा साथ , रायफल गंज , इंतक़ाम द परफेक्ट गेम सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। उनकी आगामी फिल्मों में क्रेश बूम बैंग , अंकगणित , अनाम शामिल है। इस अवसर पर अवलेन्द्र सिंह , अमर मिश्रा , अभय कुमार , सुधीर कुमार शैलेन्द्र सिंह एवम अन्य लोग मौजूद रहे।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More
Entertainment

इसी महीने 24 को रिलीज हो जाएगी धांसू फिल्म ‘भैया जी’

मनोज वाजपेयी के नए रूप को देखकर दंग रह जाएंगे दर्शक मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया […]

Read More