ईसानगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, ध्वजारोहण के बाद संविधान की ली गई शपथ,

  • खमरिया थाने में बच्चों को सम्मानित कर थानाध्यक्ष ने किया पुष्कृत

खमरिया खीरी । ईसानगर क्षेत्र में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः ब्लॉक,थाना,चौकी,चीनी मिल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इण्टर कालेज एवं परिषदीय स्कूलों सहित किसान समितियों के साथ बीईओ कार्यालयों में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद प्रभातफेरियां निकाली गई व भारतीय संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने राष्ट्रगीतों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। वही थाना खमरिया में थानाध्यक्ष के द्वारा उत्कृष्ट बच्चों को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया।

देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,कालेज,स्कूल,थाना खमरिया, व ईसानगर के साथ चीनी मिल,किसान समितियों व ब्लॉक मुख्यालय,खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ साथ संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान क्षेत्र में प्रातः नौ   बजे विद्यालयों के छात्रों के द्वारा प्रभात फेरियाँ निकाली गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष खमरिया निराला तिवारी ने शहीदों की कुर्बानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान और त्याग से आजादी मिली है,राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखना होगा।

उन्होनें नई पीढ़ी को जागरूक करने का आह्वान किया तथा कहा कि लोगों को सकारात्मक सोच दे ताकि वे राष्ट्र के प्रति समर्पित हो।इसके अलावा उन्होंने ध्वजारोहण के बाद कई कालेजों से थाने पर आए छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरुष्कार भी दिए,जिसे पाकर छात्र छात्राओं में खुशी देखी गई। वही ईसानगर थाने पर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू ने BDO नीरज दुबे के साथ व BRC पर बीईओ अखिलानंद राय ने झंडारोहण कर संविधान की शपथ ली।

स्कूल-कालेजों में बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बा खमरिया में स्थित चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज, कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ, हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया, BBLC इण्टर कालेज समेत अन्य स्कूल व कालेजों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर देशभक्ति गीतों पर थिरकते हुए बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही क्षेत्र के समस्त सरकारी स्कूलों में भी धूमधाम से प्रभात फेरियां निकालकर ध्वजारोहण किया गया।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More