कारागार विभाग के छह अधीक्षकों को प्लेटिनम और पांच को मिला गोल्ड

  • गणतंत्र दिवस पर आईजी जेल के प्रशंसा चिन्ह से 232 कर्मियो को मिला सम्मान

राकेश यादव

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार प्रदेश कारागार विभाग के 232 अधिकारियों और कर्मियों को आईजी जेल के प्लेटनिनम, गोल्ड, सिल्वर और प्रशंसा प्रमाण पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें एक डीआईजी, एक वरिष्ठ अधीक्षक और चार अधीक्षक को प्लेटिनम, पांच अधीक्षकों को गोल्ड और एक अधीक्षक को सिल्वर पदक प्रदान किया गया है। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत की ओर से जारी को गई सूची में डीआईजी एके सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक सहारनपुर अमिता दुबे, गोंडा अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, शाहजहांपुर अधीक्षक मिजाजी लाल, कानपुर अधीक्षक विष्णुदत्त पांडे और गाजियाबाद अधीक्षक आलोक सिंह को प्लेटिनम प्रशंसा पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ब्रजेंद्र सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, अरुण प्रताप सिंह, बृजेश कुमार और प्रशांत मौर्या को गोल्ड पदक से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही इटावा वरिष्ठ अधीक्षक रामधनी, फतेहगढ़ के प्रेमनाथ पांडे, बांदा के वीरेश राज शर्मा, नैनी के रंग बहादुर, बरेली दो के विपिन कुमार मिश्र, मुरादाबाद के पवन प्रताप सिंह, अलीगढ़ के बृजेंद्र कुमार सिंह, अयोध्या के उदय प्रताप मिश्र, रायबरेली अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, मुजफ्फरनगर के सीताराम शर्मा, मेरठ के शशिकांत मिश्र, बुलंदशहर के राजेंद्र कुमार जायसवाल, बाराबंकी के कुंदन कुमार, चित्रकूट के शशांक पांडेय और बिजनौर की आदिति श्रीवास्तव को आईजी जेल ने प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। विभाग में 25 अधिकारी, कर्मियो को प्लेटिनम (हीरक), 330को गोल्ड (स्वर्ण), 88 को सिल्वर (रजत) पदक के साथ 64 को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर कुल 232 कर्मियों को सम्मानित किया गया।

शायद ही कोई बच पाए सम्मानित होने से

प्रदेश के कारागार विभाग में जिस तेजी से अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, उससे लगता है कि आने वाले समय में शायद ही ऐसा कोई अधिकारी और कर्मचारी बचे जिसको कोई न कोई सम्मान (पदक) मिला हो। इस बात को लेकर विभागीय कर्मियों में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। विभाग की ओर से जारी की गई सूची में जेलर, डिप्टी जेलर, वार्डर, हेड वार्डर, बाबू, चालक से लेकर चपरासी संवर्ग के कर्मी शामिल हैं। अब तक सम्मानित होने वालों की संख्या हजारों का आंकड़ा पार कर चुकी है। चर्चा है कि कई ऐसे कर्मियो को अलंकृत कर दिया गया है जो जेलों में ड्यूटी करने के बजाए मुख्यालय में अधिकारियों की सेवा के साथ फाइलें इधर उधर करने में जुटे हुए हैं।

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More