ट्राइब्रेकर में मऊ ने नेपाल को चार-दो से हराकर जीता खिताब

  • भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल

देवरिया। बैतालपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के मैदान में चल रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को नेपाल ने मऊ के बीच खेला गया। जिसमें ट्राइब्रेकर में मऊ ने नेपाल को 4 – 2 के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। खेल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान अध्यक्षता प्रधानाचार्य जा. अजय मणि त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में संतोष त्रिगुणायत, एसएस सिंह, विनय जायसवाल भी मौजूद रहे। दर्शकों और खेल प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान पर शुरु हुए फाइनल के पहले हाफ में ही नेपाल के खिलाड़ी हावी होते हुए कई बार मऊ की टीम पर दबाव बनाए। इसके जवाब में मऊ के खिलाड़ियों ने भी जूझते हुए हर प्रकार के हमले को नाकाम करते दिखे। लेकिन खेल के 29वें मिनट पर नेपाल के खिलाडी कयांडो थापा ने हाई किक से मिले गेंद को गोलपोस्ट में भेज अपनी टीम को बढत दिलाई।

दूसरे हाफ में नेपाल के खिलाड़ियों ने कई बार अच्छा बचाव कर टीम पर गोल के खतरे को टाल दिया। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने को लेकर संघर्ष करते रहे। इस हाफ़ के 9वें मिनट पर मऊ के खिलाड़ी मो. कऊफ ने हैडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में भेज टीम को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच ज़बरदस्त संघर्ष हुआ लेकिन नतीजा नहीं निकला। ट्राइब्रेकर के जरिए नेपाल ने दो गोल दागे, जबकि मऊ की ओर से चार गोल मारकर प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के मैन आफ द मैच नेपाल के खिलाड़ी पुलन थापा तथा मैन ऑफ द सिरीज मऊ के खिलाडी पीटर को मिला। bइस मौक़े पर प्रतियोगिता के संयोजक सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जबकि अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य नीरज शास्त्री, डाक्टर बच्चू शुक्ल, संजय सिंह, कृतनाथ मणि, विजय पाल, श्रीराम यादव, त्रिलोकी जायसवाल, डबलू बरनवाल, भरत मणि त्रिपाठी, सर्वेश नाथ त्रिपाठी, विजय सिंह, अजय सिंह, अनिरुद्ध सिंह, उमेश धर द्विवेदी, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन अमित मणि ने किया।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More