वीडियो कॉल कर छात्रा ने लगाई फांसी

  • लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। घरेलू कलह, प्रेम-प्रसंग या फिर वजह कोई और को लेकर जान देने और लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ विश्वविद्यालय में देखने को मिला जहां एक लविवि के तिलक छात्रावास में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स तृतीय वर्ष की 21 वर्षीय छात्रा अंशिका गुप्ता का शव बुधवार को फांसी के फंदे से लटकता मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। जिस समय छात्रा ने यह कदम उठाया वह छात्रावास के कमरे में अकेले थी।

उसके साथ रहने वाली दो छात्राएं बाजार गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जनपद प्रयागराज निवासी अशोक अग्रहरि माइको फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी बेटी अंशिका लखनऊ विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह लविवि परिसर में बने तिलक छात्रावास के प्रथम तल पर बने कमरे में दो सहेलियों के साथ रहती थी।

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम अंशिका साथ में रहने वाली दो छात्राएं बाजार गई थी। कुछ देर बाद वे वापस लौटीं तो दंग रह गईं देखा कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद है। यह माजरा देख खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंशिका का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि अंशिका ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More