ट्रेन कि चपेट में आने से बैंक अफसर की दर्दनाक मौत

सुमित मोहन श्रीवास्तव

फरेंदा/महराजगंज। महराजगंज जिले के आनन्द नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात गोरखपुर से आनंद बिहार जाने वाली 12571 अप हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन से एक शख्स की कटकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त लखनऊ निवासी 40 वर्षीय सत्य प्रकाश के रूप में हुई। वे नौतनवां में एडीबी (कृषि विकास बैंक) में शाखा प्रबंधक थे। सत्यप्रकाश आनन्द नगर स्टेशन से हमसफ़र एक्सप्रेस से अपने घर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ ही रहे थे कि उनका पैर फिसल कर ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच फंस गया। जब तक वे बचाव के लिए आवाज लगाते कि ट्रेन चल दी। कुछ ही देर में उनका शरीर टुकड़ों में हो गया,उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

बताते हैं कि इस रूट से दिल्ली तक जाने वाली यह महत्वपूर्ण ट्रेन अमूमन प्लेट फार्म एक पर रुकती है। लेकिन घटना के रोज वह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर आई। इस रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने के लिए सिर्फ एक ही सीढ़ी है। यह तब सुविधाजनक है जब ट्रेनों के किस प्लेटफार्म पर आने की सूचना सही समय पर हो। इस स्टेशन पर लापरवाही का आलम यह है कि ट्रेनों के आने की सूचना अलाउंस तो होती है। लेकिन किस प्लेटफार्म पर आएगी यह कम बताया जाता है। शनिवार को आने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस के बारे में भी ऐसा ही हुआ होगा और आखिरी क्षंण में ट्रेन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना से हड़बड़ी में ट्रेन पकड़ने या अपनी बोगी तलाशने में युवा बैंक अफसर की जान चली गई।

लापरवाही का आलम यह था कि इस महत्वपूर्ण ट्रेन आने के समय विजली न रहने पर स्टेशन का जनरेटर भी बंद था जबकि यह नियम है कि ट्रेन आने व जाने के समय विजली न रहने पर जनरेटर का चलना आवश्यक है। निश्चित रूप से इस दुर्घटना में मुख्य रूप से आनंदनगर रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों की लापरवाही ही सामने आई है। दुघटना कि सूचना पर बैंक अफसर के परिजन लखनऊ से आ गए हैं। शव को राजकीय रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More