नहीं रहे प्रतापगढ़ के ‘बड़े लाल सिंह’, CM समेत राज्यपाल ने जताया शोक

  • यूपी के पूर्व काबीना मंत्री मोती सिंह को भातृशोक, प्रयागराज में हुआ अंतिम संस्कार
  • पार्थिव शरीर प्रतापगढ़ पहुंचते ही लग गया लोगों का तांता, बड़े-बूढे भी हुआ शामिल

पट्टी से नया लुक के विशेष संवाददाता विनय प्रताप सिंह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के बड़े भाई प्रताप बहादुर सिंह (85) का रविवार को इलाज के दौरान राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (SGPGI) के ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। प्रताप बहादुर सिंह (बड़े लाल सिंह) कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

रविवार की देर शाम तक उनका शव लखनऊ से प्रतापगढ़ पहुंच गया था। उनके निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनके सदर बाजार स्थित आवास पहुंचे। कुछ ही देर में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। आज (सोमवार) को उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के रसूलाबाद में हुआ।

प्रताप बहादुर सिंह के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोती सिंह को पत्र भेजकर दुःख जताया। प्रताप बहादुर के निधन को मुख्यमंत्री ने परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को इस अपार दुःख को के सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी की।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी मोती सिंह को पत्र भेजा। उन्होंने लिखा कि जानता हूं, यह हम-सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है, पर ईश्वर को यही मंजूर था। बड़े भाई का नहीं होना, अपने अस्तित्व से पृथक होने जैसा है। यह असहनीय व्यथा है, धैर्य बनाए रखें। इसके अलावा यूपी के कई बड़े नेताओं ने फोन करके और उपस्थित होकर उनको सम्बल दिया।

Purvanchal

गोरखपुर में भू-माफिया का आतंकः अधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध परिवार पलायन को मजबूर

चार साल से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं महर्षि श्रवण वेद विद्यापीठ के प्रबंधक मुख्यमंत्री के गृहजिले में आतंक मचा रहे हैं भूमाफिया, विद्यालय अपनी संपत्ति बेचकर छोड़ना चाहता है गोरखपुर खजनी तहसील के ग्रामसभा सांखडाड पांडे से संचालित होता है महर्षि श्रवण वेद विद्यापीठ विद्यालय की जमीन पर दबंगों का […]

Read More
Purvanchal

इंडिया गठबंधन की तरफ से जनता लड़ रही चुनावः दिग्विजय

मोदी झूठ बोलते हैं और तेजी से पल्टी भी मार लेते हैः सिंह यशोदा श्रीवास्तव महराजगंज। मोदी जितनी तेजी से हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरती भाषा का इस्तेमाल करते हैं,उतनी ही तेजी से पल्टी मार जाते हैं। अपनी सभाओं में वे कहते हैं कि कांग्रेस वाले हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र छीन कर ज्यादा बच्चे वालों को  […]

Read More
Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More