राष्ट्रोन्मुख विकास की अटल यात्रा’’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एवं संस्कार भारती के सौजन्य से राजनीतिशास्त्र विभाग व अटल सुशासन पीठ, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म जयन्ती के सुअवसर पर ‘‘राष्ट्रोन्मुख विकास की अटल यात्रा’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल जैन, राज्यसभा सांसद, भारत सरकार, मुख्य वक्ता आशुतोष शुक्ल, सम्पादक, दैनिक जागरण के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रो0 गोपाल प्रसाद, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं माननीय कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सर्वेशचन्द्र द्विवेदी, प्रभारी निदेशक, राष्ट्रधर्म प्रकाशन द्वारा की गयी।
संचालन डा0 अमित कुशवाहा द्वारा किया गया। डा0 अनिल जैन ने कहा कि अटल जी ने राष्ट्रहित में मूलभूत एवं संरचनात्मक विकास कार्याें के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर बल देते हुए यह बताया किय किस प्रकार से इस योजना ने ग्रामीण विकास को गति प्रदान किया है। आशुतोष शुक्ला ने कहा कि किस प्रकार से भारतीय राजनीति में अटल जी ने अपनी छाप छोड़ी। अटल जी का समयकाल एक ऐसा दौर था जब भारतीय राजनीति में बहुत बड़े-बड़े दिग्गज राजनीतिज्ञ हुआ करते थे उनके बीस एक अलग किस्म की चमक बिखरने का काम अटल जी के व्यक्तित्व ने किया।
सर्वेशचन्द्र द्विवेदी ने अटल जी और भारतीय जनता पार्टी के संर्घष एवं विकास को बताते हुए यह बतलाने का प्रयास किया कि भारत को कैसे विकसित राष्ट्र बनाया जाये। प्रो0 गोपाल प्रसाद जी द्वारा बताया गया कि अटल  के प्रधानमंत्री काल में विकसित भारत की नींव रखने का महत्वपूर्ण काम किया। साथ ही राजनीतिशास्त्र की विभागाध्यक्षा प्रो मनुका खन्ना ने कर्तव्य को महत्व देते हुए बताया और धर्म ही कर्तव्य है एवं सभी को अपने कर्तव्य के साथ दृढ़ निश्चय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और अंत में प्रो0 खन्ना ने कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान अटल सुशासन पीठ, लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 नन्दलाल भारती एवं राजनीतिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मनुका खन्ना के साथ समस्त शिक्षक प्रो0 कमल कुमार, प्रो0 संजय गुप्ता, प्रो0 कविराज, प्रो0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 अमित कुशवाहा, डा0 राजीव सागर, डा0 माधुरी साहू, डा0 अनामिका, डा0 जितेन्द्र कुमार, डॉ दिनेश कुमार व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More