इस धनराशि आवंटन से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संपर्क मार्गों के निर्माण व दुरुस्तीकरण प्रक्रिया में लाई जाएगी तेजी

  • बांदा में 29.46 करोड़ रुपए खर्च कर 46 परियोजनाओं को दी जाएगी गति
  •  योगी की मंशा अनुसार, बुंदेलखंड विकास निधि राज्यांश अनुदान के रूप में धनराशि की जाएगी जारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार विशेषतौर पर बुंदेलखंड के समेकित विकास का वृहद खाका खींच रही है। सीएम योगी के विजन अनुसार, बुंदेलखंड के तमाम क्षेत्रों में विकास के नए सोपान जोड़ने के लिए विस्तृत कार्ययोजना का निर्माण किया गया था और अब इस कार्ययोजना के एक अहम पड़ाव के तौर पर बांदा में 29 करोड़ रुपए की लागत से कुल 46 परियोजनाओं को गति देने की हरी झंडी मिल गई है। इस क्रम में, बुंदेलखंड विकास निधि (राज्यांश अनुदान) के रूप में धनराशि आवंटन के लिए प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति भी शासन द्वारा दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस धनराशि आवंटन के जरिए क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संपर्क मार्गों के निर्माण व दुरुस्तीकरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी तथा विशेष तौर पर जिला मुख्यालय से जुड़ने वाले संपर्क मार्गों की मरम्मत से गांवों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

संपर्क मार्गों के निर्माण व मरम्मत कार्यों के पूर्ण होने का रास्ता साफ

योगी के विजन अनुसार, उत्तर प्रदेश में विशेषतर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के औद्योगिक, नागरिक, परिवहन व औद्योगिक उन्नति के लिए बड़े स्तर पर परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा चुका है। साथ ही, जल्द ही कई अन्य परियोजनाओं को भी लागू करने की दिशा में कार्य हो रहे हैं। ऐसे में, काफी समय से उपेक्षित रहे बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों को तहसील, ब्लॉक व जिला मुख्यालयों से जोड़ने के कार्य में तेजी लाई जा रही है। ऐसे में, संपर्क मार्गों समेत तमाम अवसंरचनाओं के निर्माण व रखरखाव की गतिविधियों को तेजी देने की दिशा में वर्तमान धनावंटन का उपयोग किया जाएगा। इनमें कुल मिलाकर 46 कार्य योजनाओं को गति दी जाएगी जिसमें बिनवट-परसौली, बुढौली से पाली ग्राम, अतर्रा रोड से वंशीपुरवा (कोर्रम), भभुआ से बम्हरौला, कायल से रेयान, महुआ से सेमरिया, गोविंदपुर से रागौल, मुरादपुर से क्योटरा, बांदा-प्रयागराज मार्ग से बनसखा तथा सहेवा से जखनी के बीच संपर्क मार्गों की मरम्मत, निर्माण व दुरुस्तीकरण प्रक्रिया को मुख्य रूप से पूर्ण किया जाएगा।

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More