बलि के लिए तो नहीं चोरी किया गया था बच्चा

सुनील यादव

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा के एक निजी अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले से यह जान पड़ता है कि यहां बच्चा चोरों का गिरोह सक्रिय है तथा बच्चा चोरी कर उसे नेपाल के रास्ते जरूरतमंदों के हाथ बेचा जाता है। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा कस्बे के एक निजी अस्पताल में एक महिला के जन्में बच्चे को मृत बताकर उसे सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बे में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया गया। इस मामले में बढ़नी का हफीजुर्रहमान नामक एक कथित डाक्टर भी शामिल है। इस डाक्टर के बारे में बताया जाता है कि वह आयुष डिग्री धारी है लेकिन आपरेशन कर बच्चा भी पैदा करता है। पचपेड़वा के जिस अस्पताल से बच्चा चोरी कर बेचा गया उसका आपरेशन इसी डाक्टर ने किया था।

उधर जिस महिला को चकमा देकर उसके बच्चे की हेराफेरी की गई उसने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने लंबी जांच और सटीक मुखबिरी पर दो माह बाद नेपाल बॉर्डर के बढ़नी कस्बे में एक सभासद के घर से बच्चे को बरामद कर उसके असली मां के सिपुर्द कर दिया। निसार नामक जिस शख्स के घर से बच्चा बरामद हुआ है वह नगर पंचायत का सभासद भी है तथा नेपाल में कोई कारोबार करता है। इधर उसकी पत्नी के पास से बच्चे की बरामदगी के बाद से वह फरार है। पुलिस उसके गिरफ्तारी के प्रयास में है। निसार चूंकि पहले से ही दो बच्चों एक बेटा, एक बेटी का बाप है इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि उसने बच्चे की चाह में ऐसा किया होगा।

ऐसे में अस्पताल से एक मां की कोख से उसके बच्चे के चोरी की यह घटना तमाम तरह के संदेह पैदा करती है। नेपाल में इस समय सड़क, पुल आदि की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नेपाल तंत्र मंत्र मानने वाला देश है। इधर नेपाल भूकंप की घटनाओं से भी गुजर रहा है,इसकी शांति के लिए वहां मानव बलि की संभावना भी है। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि उक्त बच्चे की चोरी कहीं तंत्र मंत्र में इस्तेमाल के लिए तो नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है।
बलरामपुर जिले के एसपी केशव कुमार का कहना है कि उक्त मामले में आरोपी दो डाक्टरों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी निसार के नेपाल में छिपने की संभावना है। नेपाल पुलिस से सामंजस्य बैठा कर उसके भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही बच्चे के चोरी के असल उद्देश्य का पता चल पाएगा।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More