नगर निगम कार्यालय के बगल पिपरौली के दक्षिण ग्राउंड में कूड़े, गोबर का अंबार

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। नगर निगम के कूड़ाघर सेक्टर आठ कार्यालय के पश्चिम मात्र सौ मीटर पश्चिम पिपरौली गांव के उत्तर कूड़ा गोबर का अंबार लगा होने से पिपरौली, साउथ सिटी क्षेत्र में मच्छरों गंदगी जनित बीमारियों के होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र में कई इस बीमारी के शिकार बताये जाते हैं, राजधानी के कई अस्पतालों में डेंगू टाईफाइड के मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

पिपरौली साउथ सिटी के आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के डॉ आदर्श श्रीवास्तव व डॉ रवि श्रीवास्तव ने बताया वरसात के बाद मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है इनका निवास गंदगी गोबर कूड़ा ही होता है क्षेत्र में गोबर गंदगी कूड़ा से बचाव व फागिंग होना चाहिए लोग मच्छर दानी के प्रयोग के साथ इस मौसमी बीमारियों जैसे गले के खराश खांसी से बचाव हेतु हल्के गर्म पानी का प्रयोग कर सकते हैं। गंदगी का अंबार लगे ग्राउंड के अगल बगल निवास करने वाले निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया पिपरौली गांव में पशुपालकों की संख्या अधिक है सरकार  द्धारा गोबर फेंकने का कोई सुरक्षित जगह एलाट नहीं है जिससे यहीं लोग गोबर फेंककर चले जाते हैं वहीं पिपरौली क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर छोटा मोटा रोजगार करने वाले लोग नगर निगम के कूड़ा गाड़ी में कूड़ा न डालकर पैसा बचाने हेतु इस ग्राउंड व सड़क पर कूड़ा डालकर चले जाते हैं जिससे गंदगी का अंबार लगा है।

उक्त गंदगी के अंबार पर नगर निगम के कूडा प्रबंध कर्मचारी मनीष यादव ने कहा उक्त कूड़ा पिपरौली गांव के लोगों ने फेंका है वहां के अधिकांश लोग कूड़ा गाड़ी में कूड़ा न देकर खुले में व सड़कों कर कूड़ा फेंक देते हैं। जिससे गंदगी का अंबार लग गया है। लोगों को समझाया जा रहा है कि लोग कूड़ा खुले में न फेंकें। वहीं नगर निगम सेक्टर आठ जोन के अधिकारी नईम खान ने कहा समय समय पर जेसीबी डंपर लगाकर ग्राउंड से कूड़ा उठवा लिया जाता है। कुछ टेक्निकल दिक्कत आ जाने से कूड़ा गोबर नहीं उठवाया जा सका है बहुत जल्द उक्त कूड़े को उठवा लिया जायेगा।

वहीं नगर निगम के दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा हम लोगों को पीएफ नहीं मिला न सैलरी बढ़ी न अवकाश ही मिलता है विभाग व प्रशासन को केवल काम से मतलब है मूल भूत सुविधाएं ही ठीक से उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। हम कर्मचारी किसके दरवाजे पर रोने जायें। वहीं नगर निगम जोन आठ कार्यालय के छत दीवालों व बाहर अगल बगल गंदगी कूड़ा करकट का लगा अंबार नगर निगम के अधिकारियों का सफाई के प्रति रूचि व स्वच्छता सजगता पर उनकी उदासीनता को स्वंय दर्शाता है।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More